बिलासपुर

सोनहत विधायक के पीएस पर अपने जीजा से मारपीट का आरोप, पीड़ित ने विधायक पांडेय से लगाई मदद की गुहार
12-Aug-2022 6:09 PM
सोनहत विधायक के पीएस पर अपने जीजा से मारपीट का आरोप, पीड़ित ने विधायक पांडेय से लगाई मदद की गुहार

   पुलिस ने कहा- आरोप गलत, शिकायतकर्ता ही कमरे में बंद कर अपनी पत्नी की कर रहा था पिटाई   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 अगस्त।
भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो के निजी सचिव विशाल गुप्ता पर उसके जीजा अनुपम अग्रवाल ने घर में घुसकर मारपीट करने, सिर फोड़ देने व जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने पर उसने शहर विधायक शैलेष पांडेय से मदद की गुहार लगाई है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि आरोप गलत है। शिकायतकर्ता के पिता ने माफीनामा भी दिया है।

बिलासपुर के एक बैंक में कैशियर अनुपम अग्रवाल ने विधायक शैलेष पांडेय से की गई शिकायत में कहा है कि बीते 7-8 अगस्त की आधी रात को विधायक गुलाब कमरो का निजी सचिव विशाल गुप्ता और उसका भाई विवेक गुप्ता इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उसके घर पहुंचे। विशाल गुप्ता ने उसके साथ मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया जबकि विवेक ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। विशाल गुप्ता अपने पद का फायदा उठा रहा है और पुलिस अधिकारी उसे संरक्षण दे रहे हैं। पुलिस मामले को दबा रही है। उसने सरकंडा थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसे लौटा दिया। विधायक के निजी सचिव का मामला होने के कारण पुलिस अफसर और थानेदार इस मामले में नहीं पड़ रहे हैं।

दूसरी ओर सरकंडा पुलिस का कहना है कि अनुपम अग्रवाल विशाल व विवेक गुप्ता का जीजा है। उसका आरोप गलत है। दरअसल, अनुपम अग्रवाल अपनी पत्नी को कमरे में बंद करके पीट रहा था। इसकी जानकारी भाइयों को लगी तो उन्होंने घर जाकर समझाइश दी थी। दोनों पक्ष थाना पहुंचे थे। उनके बीच समझौता भी हुआ है। अनुपम अग्रवाल के पिता ने बेटे की हरकत के लिए लिखित में माफी मांगी है,साथ ही यह भी लिखा है कि भविष्य में यदि कोई घटना होगी तो उसकी जिम्मेदारी उन पर होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news