बिलासपुर

भूगोल बार में फिर विवाद, लुंगी-चप्पल में घुस रहे युवक को बाऊंसर व संचालक ने लाठी डंडों से पीटा, अपराध दर्ज
12-Aug-2022 6:24 PM
भूगोल बार में फिर विवाद, लुंगी-चप्पल में घुस रहे युवक को बाऊंसर व संचालक ने लाठी डंडों से पीटा, अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 12 अगस्त। श्रीकांत वर्मा मार्ग के रामा मेगनेटो मॉल में स्थित भूगोल बार एक बार फिर विवाद में है। बीती रात बार में एंट्री के लिए पहुंचे युवक की बाउंसर और संचालक ने मिलकर डंडे व लात घूसों से पीट दिया। युवक शर्ट, लुंगी व चप्पल पहनकर पहुंचा था। पुलिस ने बार के संचालक और बाउंसरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को रात करीब 10.45 बजे शांतिनगर का ट्रैवल एजेंसी संचालक विशाल मसीह (28 वर्ष) अपने दो साथियों राहुल सोनवानी और दीपक साहू के साथ भूगोल बार पहुंचा था। विशाल ने शर्ट के साथ लुंगी और चप्पल पहन रखी थी। उन्होंने बाहर एंट्री की फीस पूछी। इसी दौरान वहां खड़े बाउंसर ने उन्हें यह कहते रोक दिया कि लुंगी और चप्पल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इससे उनमें विवाद हो गया। बाउंसर ने अपने साथियों को बुलाया और सबने मिलकर विशाल मसीह की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इस बीच बार संचालक अंकित अग्रवाल भी वहां पहुंच गया। उसने भी गाली गलौच की। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायल विशाल मसीह को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की है। उसका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि भूगोल बार आए दिन विवाद में रहता है, जबकि पुलिस बार संचालक पर हाथ डालने से कतराती है। पिछले महीने बार के मैनेजर को चकरभाठा पुलिस और साइबर सेल ने ड्रग्स के साथ पकड़ा था। आरोपी ने एक वीडियो में बताया था कि बार के वाश रूम में ड्रग्स पिलाई जाती है। यह बार संचालक के संरक्षण में होता है। बार संचालक इसके लिए उसे शराब और रुपये भी देता है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।  

इसी बार में कुछ माह पहले डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी पहुंचे थे, जिनके साथ भी बार के कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार किया था तथा जेल के एक अधिकारी से मारपीट की थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news