रायपुर

मोबाइल चोरी का आरोप लगा, जमकर पिटाई के बाद मौत, एक गिरफ्तार दो फरार
12-Aug-2022 7:00 PM
मोबाइल चोरी का आरोप लगा, जमकर पिटाई के बाद मौत, एक गिरफ्तार दो फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अगस्त। चार दिन पहले भाठागांव ढेबर सिटी के पास बीएसयूपी कॉलोनी में युवक की हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टिकरापारा पुलिस के अनुसार प्रेम तांडी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे उसके भाई अजय तांडी पर सददू उफऱ् सादाब उसके मामा अमजद एवं सोनू महार ने मिलकर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाकर मारपीट की। इस मारपीट से अजय तांडी को अंदरूनी चोटें आई, और इलाज के दौरान 10 तारीख को उसकी मौत हो गई। प्रेम तांडी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 302,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इस दौरान आरोपी सोनू उफऱ् आकाश महार पिता भीखम महार उम्र 18 वर्ष निवासी बी एस यू पि कॉलोनी रावतपुरा फेस 1  को गुरूवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोनू को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस मामले में दो आरोपी  प्रकरण दो आरोपी  सददू उफऱ् सादाब उसके मामा अमजद फरार है जिनका पता तलाश जारी है । अजय तांडी की मौत के दिन परिजनों, और कॉलोनीवासियों ने टिकरापारा थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया था। वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

चाकू के साथ एक गिरफ्तार

टिकरापारा पुलिस ने संजय नगर में लोगो को धारदार हथियार दिखाकर भयभीत कर रहे एक युवक  सैय्यद फारुख पिता स्व सैय्यद साजिद उम्र 25 वर्ष को गरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

इसी तरह से पेनू उर्फ शेख महबूब पिता शेख सलीम उम्र 29 वर्ष निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पीछे संजय नगर को नाबालिक बालक का अपहरण कर उसकी हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news