रायपुर

संचालक चिकित्सा शिक्षा को कारण बताओ नोटिस जारी, सात दिन में देना होगा जवाब
12-Aug-2022 8:14 PM
संचालक चिकित्सा शिक्षा को कारण बताओ नोटिस जारी, सात दिन में देना होगा जवाब

रायपुर, 12 अगस्त। राज्य शासन ने संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि आवश्यक दवाईयों की खरीदी के लिए बीते  09 जून को सीजीएमएससी को बजट उपलब्ध कराया गया है। इस संबंध में आपके द्वारा अपने स्तर पर कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई, बल्कि शासन से पत्र जारी होने के पश्चात् कार्यवाही की गई है। आपका उक्त कृत्य अपने कार्य के प्रति उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः उपरोक्त संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण 7 दिवस के भीतर विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा निर्धारित समयावधि में आपका स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की दशा में यह माना जावेगा कि इस संबंध में आपको कुछ नहीं कहना है और आपके विरूद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के अनुसार एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news