धमतरी

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के जीवन दीप समिति की साधारण सभा की बैठक
13-Aug-2022 2:56 PM
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के जीवन दीप समिति की साधारण सभा की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 अगस्त।
जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम की अध्यक्षता में विकासखण्ड के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के जीवन दीप समिति के साधारण सभा की बैठक रखी गयी द्य विगत वर्षों में कोविड - 19 संक्रमण के कारण यह मीटिंग रुकी हुई थी किन्तु , अध्यक्ष की विशेष पहल पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के कार्यो की समीक्षा की गई।

साथ ही उनके आय व्यय और नवीन आवश्यक कार्यो की समीक्षा सह विभिन्न कार्यो पर सहमति प्रदान की गई , बैठक में अध्यक्ष महोदया के द्वारा जेडीएस के इनकम को बढ़ाने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड क्लेम बढऩे के निर्देश दिए गए ताकि मरीजो के स्वास्थ्य सुविधा में सुधार हो मरीजो को प्रदान किये जा रहे भोजन की समीक्षा की गई और शासन के मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई , उपस्थिति पीएचसी के प्रभारियो ने स्टाफ क्वार्टर की मांग की ताकि नजदीक रहकर आपातकालीन सेवाएं दी जा सके। पीएचसी सांकरा के प्रभारी ने अपने सेक्टर के रिसगाओं , बेलरबहरा, अरसिकन्हार जैसे उपस्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्रों के लिए नवीन एम्बुलेंस की मांग की गयी , पीएचसी सिहावा , बेलरगांव , दुगली और गट्टासिल्ली के लिए नवीन अस्पताल भवन की भी मांग रखी गयी द्य जिस पर अध्यक्ष महोदय के द्वारा सकारात्मक जवाब देते हुए मांग उच्च स्तर तक पहुंचाने में सहयोग की बात कही गयी।

बैठक के दरम्यान डॉ डी आर ठाकुर खंड चिकित्सा अधिकारी नगरी, हितेंद्र कुमार साहू खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, ग्राम सांकरा,बेलरगांव, कुकरेल,गट्टासिल्ली, केरेगांव के सरपंच भी उपस्थित रहे इसके साथ ही समस्त पीएचसी के प्रभारी , लेखा सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे<
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news