धमतरी

भोजली महोत्सव: रात को निकली भगवान जाहरवीर गोगा की शोभायात्रा
13-Aug-2022 3:16 PM
भोजली महोत्सव: रात को निकली भगवान जाहरवीर गोगा की शोभायात्रा

90 साल से चल रही परंपरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 अगस्त।
वाल्मिकी समाज भोजली महोत्सव धूमधाम से मना रहा है। गणेश चौक स्थित भगवान गोरखनाथ मंदिर में पूजन-पाठ कर रात करीब 8.30 बजे शहर में शोभायात्रा निकाली। रास्ते भर लोग परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते रहे। यह महोत्सव का 90वां साल है।

गणेश चौक स्थित जाहरवीर गोगाजी मंदिर से आरंभ हुई शोभायात्रा सदर मार्ग होते हुए आमापारा स्थित बनिया तालाब पहुंची। यहां भोजली का विसर्जन किया गया। रास्तेभर समाज के युवा गोरखनाथ भगवान के जयघोष लगाते नाचते-झूमते रहे। शोभायात्रा में भगवान जाहरवीर गोगाजी पीर की छड़ी लेकर समाजजन चलते रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news