दुर्ग

तपस्या करने वालों का धर्म सभा में सम्मान
13-Aug-2022 3:38 PM
तपस्या करने वालों का धर्म सभा में सम्मान

दुर्ग, 13 अगस्त।  आनंद समवशरण जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब के प्रांगण में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ दुर्ग ने मासक्षमण के तपस्या करने वालों का धर्म सभा में सम्मान किया। बड़ी संख्या में श्री श्रीमाल परिवार के अतिथि सहित दुर्ग जैन समाज के सभी वर्गों  संप्रदाय के लोग  तपस्वीयो  का अभिनंदन एवं बहूमान करने के लिए उपस्थित थेे।
मासक्षमण के तपस्वी श्रीमती रचिता श्री श्रीमाल संजय कोठारी का अभिनंदन किया गया तपस्या अभिनंदन उन्हीं सदस्यों सदस्यों द्वारा किया गया जिन्होंने तपस्या करने की बोली ली संकल्प किया

पत्नी का अभिनंदन पति ने किया
आज धर्म सभा में तपस्वी का अभिनंदन करने की होड़ सी लग लग गई। सचिन श्रीश्रीमाल ने अपनी पत्नी श्रीमती रचिता श्रीश्रीमाल का अभिनंदन किया देखते ही देखते परिवार के अन्य सदस्य भाई बहन हैं तपस्या की बोली लेने में पीछे नहीं रहे।
तीन उपवास आठ उपवास 11उपवास प्रदीप श्रीश्रीमाल ने 500 गाथा स्वाध्याय करने का का संकल्प ले कर तपस्वी रचिता का अभिनंदन किया।
परिवार के प्रमुख सदस्य प्रवीण प्रदीप प्रफुल्ल श्री श्रीमान परिवार ने तपस्या की उपलक्ष में एक बड़ी राशि स्वाधार्मिक शुभ कार्य में खर्च करने की घोषणा की।
जय आनंद मधुकर रतन पाठशाला की छोटी बालिका कुमारी आरना श्री श्रीमाल ने छोटी उम्र में बड़ी तपस्या करके परिवार समाज का नाम रोशन किया है इसी तरह श्रीमती काजल भंडारी बड़ी तपस्या की ओर अग्रसर है।

मंगल गीत का आयोजन
कल दोपहर 3  बजे तपस्वी के अभिमान अभिनंदन बहूमान में मंगल गीत का आयोजन किया गया था जिसमें श्रमण संघ महिला मंडल दुर्ग श्रमण संघ परिवार एवं पारिवारिक सदस्यों ने मिलकर मंगल गीत गाया बड़ी संख्या में श्रीश्रीमाल परिवार के के रिश्तेदार भी उपस्थित थे। विक्रम पारख स्वीटी पारख  कुमकुम सुराणा श्रेया बाधमार भी मासश्रमण की तपस्या की ओर अग्रसर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news