दुर्ग

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान
13-Aug-2022 4:24 PM
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान

बीएसएफ ने निकाली साइकिल रैली, राष्ट्र ध्वज फहराने दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 13 अगस्त। सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल भिलाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कल हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

बीएसएफ छत्तीसगढ़ के महा निरीक्षक इंद्र सिंह के निर्देश पर सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट संचार रतनलाल बागडिय़ा एवं कमांडेंट ए डी माओ ने आज सुबह शारदा विद्यालय रिसाली से विशाल तिरंगा साइकिल रैली को हरा झंडा दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व शारदा विद्यालय डायरेक्टर संजय ओझा एवं  पी.के.रंजन द्वितीय कमान अधिकारी ने किया।

इस रैली में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी कार्मिक एवं शारदा विद्यालय के करीब 150 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

 यह रैली शारदा विद्यालय भिलाई से शिवाजी चौक रिसाली कृष्णा टॉकीज रोड , राजीव गांधी चौक से होते हुए सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल रिसाली भिलाई में समाप्त हुई। सीमा सुरक्षा बल आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम अपनी तैनाती के क्षेत्रों में ग्रामीणों के साथ हर्षोल्लास के साथ मना रहा है।

बीएसएफ के द्वारा ग्रामीणों को तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज का वितरण कर 13, 14 एवं 15 अगस्त को तिरंगा फहराने को प्रोत्साहित कर रहा है। सीमा सुरक्षा बल नक्सलियों के साथ साथ आम जनता की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित हैं।

इस अवसर पर भिलाई स्थित सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी जवान व विद्यार्थियों ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया और 75 भी आजादी का अमृत महोत्सव हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news