कोरिया

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
13-Aug-2022 4:51 PM
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

2 आरोपी गिरफ्तार, 17 दुपहिया जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 अगस्त।
मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17 दुपहिया वाहनों को जब्त किया है। जब्त वाहनों की अनुमानित कीमत 7 लाख 40 हजार रूपए आंकी गई है। आरोपी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सरहदी जिलों में दुपहिया चोरी करते थे।

शनिवार को मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने प्रेस वार्ता के दौरान मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जिले में चोरी, अवैध जुआ, सट्टा, कबाड़ एवं सभी तरह के जरायम पेशे से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इसी तारतम्य में थाना मनेंद्रगढ़ में 12 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में मनेंद्रगढ़ एवं झगराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार घूम रहे हैं।
सूचना पर आरोपियों की घेराबंदी करने हेतु थाना मनेंद्रगढ़ से पुलिस टीम रवाना हुई। मुखबिर के बताए अनुसार संदेही व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सूरज उर्फ अमोल सिंह एवं शनी दुबे बताया। आरोपियों के कब्जे से 17 नग मोटरसाइकिल अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया।

वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों केद्वारा मनेंद्रगढ़, झगराखंड, सूरजपुर, पेंड्रा, मरवाही, गौरेला एवं मध्यप्रदेश के सीमा क्षेत्र से चोरी करना बताया गया। वाहनों से संबंधित दस्तावेज नहीं होना बताए जाने पर उनके कब्जे से कुल 17 नग मोटरसाइकिल बरमद किया गया। एसपी ने यह भी बताया कि इसके पूर्व भी आरोपियों के द्वारा थाना मनेंद्रगढ़, झगराखंड एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही व सूरजपुर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news