रायगढ़

चोरी का डीजल पम्प व 5 बैटरी के साथ तीन पकड़ाए
13-Aug-2022 4:52 PM
चोरी का डीजल पम्प व 5 बैटरी के साथ तीन पकड़ाए

ग्राहक तलाशते धरे गए, भेजा गया रिमांड पर

रायगढ़,  13 अगस्त। जिला मुख्यालय से सटे चंद्रपुर से मोटर पंप व बैटरी की चोरी करने के बाद रायगढ़ में इसे खपाने के लिये ग्राहक तलाश रहे तीन चोरों को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का एक डीजल पंप व पांच नग बैटरी बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मोबाइल पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिला कि उर्दना मुख्य मार्ग पर कुछ संदिग्ध लडक़े बैटरी और मोटर पंप बिक्री के लिए गैरेजवालों से चर्चा करते देखे गये हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली थाने से सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल, प्रधान आरक्षक नंदू सारथी और आरक्षक सुशील मिंज को मौके पर कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। पुलिस स्टाफ द्वारा दो गवाहों को लेकर उर्दना पहुंची, जहां महफिल ढाबा उर्दना के सामने एक पंचर दुकान के पास तीन संदिग्ध युवक एक महिंद्रा कंपनी के मोटर पंप और 5 नग बड़ी बैटरी रखे हुये मिले।

पूछताछ में अपना राजेश उरांव, अजय भगत और बलराम उरांव तीनों निवासी गोरखा, कोतरारोड़ के रहने वाले बताये जिनसे कोतवाली स्टाफ द्वारा बैटरी व मोटर पंप के संबंध में पूछताछ करने पर काफी गोलमोल जवाब के बाद आखिर तीनों बैटरी व मोटर पंप को अलग-अलग तिथियों में चंद्रपुर जिला जांजगीर-चांपा से चोरी करना स्वीकार किया हैं।  

पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की कुल 83,000 रूपये की मशरूका जप्त कर आरोपियों द्वारा चोरी की संपत्ति रखने के युक्तियुक्त संदेह पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1़4) 379 की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news