रायगढ़

चाकू की नोक पर व्यापारी से नगदी की लूट, चार गिरफ्तार
13-Aug-2022 4:55 PM
चाकू की नोक पर व्यापारी से नगदी की लूट, चार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 अगस्त।
चाकु की नोक पर व्यापारी से दस हजार नगदी की लूट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना शहर के दीनदयाल कॉलोनी क्षेत्र में दिनदहाड़े घटित हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर दीनदयाल कालोनी में रहने वाला मोहम्मद  अंजर (30 साल) थाना कोतवाली आकर दोपहर करीब 2 बजे थाना कोतवाली आकर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर को बताया कि कल दोपहर दुकान से घर आते वक्त कालोनी के पहले सुनसान स्थान में दिनदयाल कालोनी के नरेश साहू और उसके तीन साथी गाली गलौच, मारपीट कर चाकू दिखाकर 10,000 रूपये लूटकर भाग गये।

थाना प्रभारी कोतवाली अपने स्टाफ के साथ पीडि़त को साथ लेकर घटनास्थल पहुंचे, घटना की तस्दीक कर पीडि़त से विस्तृत पूछताछ किये। घटना का वृत्तांत बताते हुए पीडि़त मोहम्मद अंजर बताया कि उर्दना तिराहा तिरूपति पेट्रोल पंप के पास इलेक्ट्रिकल का व्यवसाय है। प्रतिदिन की तरह दोपहर करीब 2 बजे दोपहर का खाना खाने अपने मोटर सायकल में घर जा रहा था कि दिनदयाल कालोनी के बाहर सुनसान जगह पर मोहल्ले  के राम प्रसाद सारथी , नरेश साहू,  राजेन्द्र चैहान व भीमा खुंटे रोके, नरेश साहू चाकू निकालकर दिखाते हुए मारने का एक्शन करते हुए बोला कि आज कल बहुत पैसा कमा रहे हो। इतनें में पीछे से भीमा खुंटे जेब में रखे 10000 रूपये को निकाल लिया, चिल्लाने शोर मचाने पर परिचित नीरज कुमार और मोहमद आवेश वहां पहुंच गये। उनके देखकर वे लोग भागने लगे नीरज उनको पकडऩे का प्रयास किया तो नीरज को भी मारपीट किये।

घटना के संबंध में आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 341, 394, 294,506,323,34 25,27 आर्स्ट एक्ट का अपराध कायम किया गया। अपराध कायमी के तत्काल बाद कोतवाली टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा एवं स्टाफ द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दिया गया। चारों पुलिस की धरपकड़ देख फरार होने की फिराक में थे जिन्हें घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया।

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू, डंडा व लूट गई रकम से शेष रकम 5000 जब्त कर आरोपी  नरेश साहू उम्र 24 वर्ष,राम प्रसाद सारथी 28 वर्ष ,राजेंद्र चौहान उम्र 25 वर्ष तीनों निवासी ढिमरापुर चैक दीनदयाल कॉलोनी रायगढ़ ,भीमा खुंटे (29 वर्ष) ढिमरापुर चैक पुरानी बस्ती थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news