दुर्ग

आजादी के अमृत महोत्सव, तिरंगा रैली
13-Aug-2022 5:07 PM
आजादी के अमृत महोत्सव, तिरंगा रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 13 अगस्त।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ’हर घर झंडा’ योजना के अन्तर्गत केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उतई के संयुक्त तत्वावधान में ’तिरंगा रैली’ का आयोजन किया गया।

उतई स्थित कॉलेज मैदान में सी.आई.एस.एफ. के अधिकारी एवं जवान, उतई महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा एन.सी.सी. के कैडेट और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित होकर कॉलेज मैदान से उतई बाजार चौक तक रैली निकाली एवं ’वंदे मातरम’, ’जय जवान, जय किसान’, ’स्वतंत्रता अमर रहे’ के नारे लगाये। तिरंगा रैली महाविद्यालय के प्रागंण में आकर समाप्त हुई एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर डॉ. राजेश पांडे ने कहा कि च्च्यहाँ उपस्थित हम सभी लोग खुशनसीब हैं कि आजादी के अमृत महोत्सव के गौरवमय क्षण के भागीदार और गवाह हैं। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ’हर घर झंडा’ योजना को हमें सफल बनाना है। यहाँ उपस्थित सी.आई.एस.एफ. के जवान, देश की पुलिस और सेना के लोगों के दम पर ही हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। हम उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैंज्ज्। इस अवसर पर सी.आई.एस.एफ. के सीनियर कमांडेंट अमित माथुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि च्च्आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार होना हम सब के लिए गौरव की बात है और ’हर घर झंडा योजना’ को उत्साह के साथ सफल बनाना हैज्ज्। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त लोगों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पांडे ने नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई। समस्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टीनेंट अनुसूईया जोगी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 राकेश मिंज ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए. के. मिश्रा, प्रो. ए. ए. खान, सी.आई.एस.एफ. के चीफ मेडिकल ऑफिसर मो0 इकबाल जफर, असिसटेंट कमांडेंट संजय प्रसाद, बी.एस. सूरन, डी.एस. सीमा और कुँवर अभिषेक सिंह तथा बड़ी संख्या में सी.आई.एस.एफ. के जवान और महाविद्यालय के एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के छात्र-छात्राएँ एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई के विद्यार्थी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news