गरियाबंद

हरिहर शाला के छात्रों ने 80 फीट की तिरंगा रैली निकाली
13-Aug-2022 5:13 PM
हरिहर शाला के छात्रों ने 80 फीट की तिरंगा रैली निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 अगस्त।
हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय गोबरा नवापारा में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीतसिंह, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पार्षद अजय साहू सहित निर्माण यादव, अंजु पारख एवं संस्था प्राचार्य संध्या शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षकों एवं बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति में हुआ।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रांगण से तीन तीन के कतार में रैली के रूप में 80 फीट का विशाल तिरंगा हाथों लेकर आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर-घर झण्डा, हर-घर तिरंगा, देश की शान-तिरंगा है पहचान, का नारे लगाते हुए कतारबध्द होकर छात्र चल रहे थे। रैली में एनएसएस, एनसीसी, रेडक्रास, स्काउट का केडेट्स एवं स्वयंसेवक अपनी पोशाक में थे। कार्यक्रम में एफके दानी, एसएन देवंागन, विजय गिलहरे, महेश वर्मा, बीएल अवसरिया, महेशराम नेताम, संतोष छाबड़ा, भूमिका देवांनग, महेश कंसारी, अर्चना रणसिंह, लीना देवंागन, लता साहू, नीलम साहू, सुषमा यादव, सोमा शर्मा, सोनूराम साहू, अश्वनी साहू, प्रवीण पटेल, अविनाश बघेल, अशोक साहू, तोषराम ध्रुव, सुनीता वर्मा, ज्योतिबाला साहू, विनोद साहनी, बल्लूराम देवंागन, आलोकसिंह ठाकुर, खेमिन साहू, पूर्णेन्द्र टण्डन, भुवनेश्वरी देवंागन, पुरानिक नेताम सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news