जशपुर

मंदिर निर्माण के लिए भगत ने की 2 लाख की घोषणा
13-Aug-2022 8:37 PM
मंदिर निर्माण के लिए भगत ने की 2 लाख की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 13 अगस्त।
आरा पहाड़ महादेव टोंगरी धाम मोरहाड़ी पहुंचकर जशपुर विधायक विनय भगत ने मंदिर निर्माण के लिए दो लाख रूपये देने की घोषणा की, साथ ही अधूरा पड़े बाड़ा को पूर्ण निर्माण करने के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की, इसके अलावा मंदिर में भजन कीर्तन करने के लिए पन्द्रह हजार रुपए भी देने की घोषणा की।

विधायक की घोषणा को सुनकर ग्रामीण भावुक हो गए और पहाड़ी बाबा की जयघोष करते हुए विधायक विनय भगत को साधुवाद देते हुए बताया कि इससे पहले ग्रामवासियों ने कई बार धाम में मंदिर निर्माण कराए जाने की लिए मांग की, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि विधायक है जो एक बार निवेदन करते ही निवेदन को स्वीकार कर हम सभी भक्तों को मंदिर भवन और कीर्तन भजन के लिए लाखों रूपये की सौगात दी। यह हमारे लिए गौरव की बात है।

पूजन कार्यक्रम में जिला महामंत्री संजीव भगत, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश सिन्हा,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया, जनपद सदस्य अमित महतो,बीड़ीसी श्रवण सिंह,ब्लॉक महामंत्री सतीश गुप्ता, ब्लॉक उपाध्यक्ष मंगल पाण्डेय, जे.आर, भगत, पंडा बाबा सागर राम भगत, नारायण चौहान, जलासु राम, प्रेम प्रकाश, लिलावंती बाई सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news