राजनांदगांव

आजादी का 75वां वर्षगांठ बना स्वर्णिम पल
14-Aug-2022 12:51 PM
 आजादी का 75वां वर्षगांठ बना स्वर्णिम पल

तिरंगा यात्रा ने भरा उत्साह-जोश, म्युनिसिपल स्कूल मैदान में कल ध्वजारोहण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त।
देश की आजादी के 75वीं सालगिरह को लेकर पूरी तैयारी हो गई है। भारत की आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर  आयोजित तिरंगा यात्रा  से जश्र-ए-आजादी के पर्व की खुशी दोगुनी हो गई है।  पिछले दो दिन समूचे जिले में प्रशासन की निगरानी में तिरंगा यात्रा से इस साल का स्वाधीनता पर्व स्वर्णिम बन गया है।  

प्रशासनिक स्तर पर अंतिम तैयारी करते प्रशासन ने स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल प्रांगण में अंतिम रिहर्सल किया। कल स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत तिरंगा फहराएंगे। प्रभारी मंत्री के करकमलों से विभिन्न क्षेत्रों  मेंं उत्कृष्ट  सेवा देने वाले सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों एंव व्यक्तियों को सम्मानित करेंगे। ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री प्रदेश एवं जिले की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी करेंगे। तत्पश्चात परेड़ की सलामी लेंगे। वैश्विक महामारी कोरोना पाबंदी के हटते ही इस वर्ष जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस पर्व को सार्वजनिक रूप से मनाने लोगों में जबर्दस्त उत्साह है।

इस बीच स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल मैदान में कल सोमवार  को शान से तिरंगा को लहराते आम और खास लोग तिरंगा को सलामी देंगे। इसके बाद पुलिस विभाग के अलग-अलग विंगों द्वारा मार्चपास्ट की जाएगी। वहीं शुक्रवार को समारोह का आखिरी रिहर्सल म्यिुनिसिपल स्कूल मैदान में किया गया। जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र ठाकुर ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। वहीं डीआईजी रामगोपाल गर्ग और एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने वाहन में परेड का निरीक्षण किया। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण कर गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया।

अफसरों ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। रिहर्सल के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। परेड में आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सशत्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष, पीटीएस बल पुरूष नव आरक्षक राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष नव आरक्षक, जिला पुलिस बल महिला सीनियर, जिला पुलिस बल महिला नव आरक्षक, नगर सेना महिला प्लाटून शामिल हुए।

 निगम में महापौर करेंगी ध्वजारोहण
नगर निगम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा सुबह 7.30 बजे नगर निगम केंद्रीय कार्यालय टाउन हाल में ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निगम अध्यक्ष सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, सभी पार्षदों, नामांकित पार्षदों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं व अधिकरियों व कर्मचारियों से समारोह में उपस्थिति की अपील की है।

 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
मुख्य समारोह म्युनिसिपल स्कूल में आयोजित होगा। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए यातायात विभाग ने पार्किंग की व्यवस्था की है। महावीर चौक की ओर आने वाले आमजन के वाहन फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग दिया जाएगा। महावीर चौक से गुरूनानक चौक से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, केवल पैदल ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया जा सकेगा। इसी प्रकार गुरूनानक चौक तरफ  आने वाले वाहनों को फ्लाई ओवर के नीचे पार्क कर पैदल मैदान में प्रवेश कर सकेंगे। इसी तरह मानव मंदिर तथा जयस्तंभ चौक की ओर से आने वाले वाहन नगर निगम पार्किंग स्कूल मैदान में वाहन खड़ी कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। स्कूल बसों तथा अन्य बसों के लिए स्टेट स्कूल मैदान में पार्किंग निर्धारित किया गया है। शासकीय अधिकारी-कर्मचारी महावीर चौक प्लाई ओवर के नीचे वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे तथा शासकीय वाहन फ्लाई ओवर के नीचे पार्क किया जाएगा।

 मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
भारी वाहनों को नगर के मध्य से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन बायपास मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसी तरह खैरागढ़ की ओर जाने एवं आने वाले वाहनों को नगर में प्रवेश सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन इंदामरा, सुकुलदैहान, ठेलकाडीह तथा गठुला से भेड़ीकला, सोमनी मार्ग का उपयोग कर गंतव्य की ओर जा सकेंगे। यात्री बसों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है। दुर्ग की ओर जाने एवं आने वालेे वाहन बल्देवबाग, स्टेशन चौक होकर नए बस स्टैंड आना-जाना कर सकेंगे। खैरागढ़ मार्ग की यात्री बसे बल्देवबाग होकर आवागमन कर सकेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news