धमतरी

रक्षाबंधन का खर्चा निकालने वृद्धा की हत्या कर चुराए 90 हजार,
14-Aug-2022 1:49 PM
रक्षाबंधन का खर्चा निकालने वृद्धा की हत्या कर चुराए 90 हजार,

  बच्ची को भी किया घायल, नाबालिग सहित 2 सगे भाई गिरफ्तार  
 धमतरी, 14 अगस्त। देमार में बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसकी पोती को गंभीर रूप से घायल कर सोने-चांदी के जेवर और नकद रकम चोरी करने के मामले में पुलिस ने 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी नाबालिग है। चोरी के जेवरात को तालाब किनारे गड्ढा खोदकर छिपाया रखा था, जिसे पुलिस ने जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार 8 अगस्त को देमार के आवास पारा में जयंती सिन्हा की दिनदहाड़े घर में घुसकर अज्ञात हत्यारे ने हत्या कर दी। उनकी पोती संध्या सिन्हा को बुरी तरह घायल कर दिया था। जिस समय यह घटना हुई घर पर दादी और पोती ही थे। चोर 79600 रुपये के सोने-चांदी के गहने और पेटी में रखा 10000 रुपये नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पड़ताल प्रारंभ की।
 

मुखबिरों की सूचना पर पकड़े गए संदिग्ध, पूछताछ में हत्यारा करना स्वीकारा
मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही मुकेश बंजारे 21 वर्ष को पकड़ा। घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की। तब उसने बताया कि उसने अपने नाबालिग छोटे भाई के साथ मिलकर रक्षाबंधन त्योहार के खर्च के लिए पैसों की व्यवस्था करने चोरी का प्लान बनाया। मोहल्ला सूना होने पर जयंती बाई के घर के सामने से दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। चोरी के लिए कच्चे मकान में खोजबीन की। कुछ नहीं मिलने पर दोनों बाहर निकल रहे थे, तब जयंत्री बाई ने उन्हें देख लिया।
 

इसलिए की महिला की हत्या
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी को डर था कि भागने के बाद महिला सबको घटना की जानकारी देगी, इस डर से दोनों ने जयंती बाई को रसोई के कमरे में ले गए। उसके मुंह और नाक को दबाकर रखा, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद दोनों आरोपित पक्के मकान में चोरी के लिए घुसे। उसी समय बच्ची संध्या सिन्हा रोने लगी। तब दोनों भाईयों ने बच्ची के मुंह को हाथ से दबा दिया। गर्दन को पकडक़र उसे मुंह के बल जमीन पर पटका। इसके बाद अपने जेब में रखी चाबी के रिंग में लगा छोटा सा चाकू से बच्ची के ओंठ और बांये गाल को काट दिया। इन्होंने बच्ची को मृत समझा। बेहोश पड़ी जयंती बाई को होश न आए सोचकर रसोई में रखे सील पत्थर को उसके सीना में दो बार और बाएं गाल में एक बार पटककर उसकी हत्या कर दी।
 

आरोपियों को भेजा जेल, गहने जब्त
हत्या के बाद सोने-चांदी के गहनें और नकद रकम चोरी कर भाग गए। गहनों को गांव के तालाब के मेढ़ के ढलान में गड्ढा खोदकर पर्स सहित दफना दिया। उसके उपर छोटे-छोटे पत्थर रख दिया। पुलिस ने आरोपित मुकेश बंजारे (21) और उसके नाबालिग भाई निवासी आवास पारा देमार को गिरफ्तार कर लिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news