बिलासपुर

देखें VIDEO : बहने, डूबने से 4 मौतें, बिलासपुर में चार दिन से लगातार बारिश
14-Aug-2022 2:14 PM
देखें VIDEO : बहने, डूबने से 4 मौतें, बिलासपुर में चार दिन से लगातार बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 14 अगस्त। लगातार हो रही बारिश के चलते अरपा नदी सहित जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं। इस दौरान अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की जान डूबने और बह जाने से हो गई है।

सीपत थाना क्षेत्र के नरगोड़ा ग्राम के परमेश्वर यादव का 5 साल का बेटा समीर यादव शुक्रवार की शाम 5 बजे एक बछड़े के साथ दौड़ लगाते हुए खेल रहा था। उसके बाद पास के ही पत्थर खदान में उसे आखिरी बार खेलते हुए देखा गया था। दो दिन से गोताखोर उसे खदान में उतरकर ढूंढ रहे थे। आज सुबह उसका शव खदान के ऊपर तैरता हुआ मिला। जानकारी के अनुसार इस खदान में बच्चे अक्सर नहाने के लिए उत्तर जाते थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण इसमें पानी ऊपर तक आ गया है।

दूसरी ओर नगर निगम क्षेत्र के कई हिस्सों से गुजरने वाला गोकने नाला भी उफान पर है। शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे घुरु में विक्की सिंह का 10 साल का बेटा वीर सिंह अपने दोस्त  मोहन के साथ नाले में तैरने के लिए कूद गया। दोनों तेज बहाव में बहने लगे। वहां मौजूद लोगों ने मोहन को खींचकर किसी तरह बाहर निकाल लिया लेकिन विक्की सिंह का पता नहीं चला। उसका भी शव कुछ दूर झाडिय़ों में फंसा मिला।

तखतपुर इलाके के मोछ ग्राम में मनोज कुमार मरावी दोपहर में गांव के स्टॉप डेम में नहाने गया था। वह भी डूब गया। कल शाम तक उसकी तलाश की जाती रही आज फिर गोताखोर उनकी तलाशी कर रहे हैं।

तखतपुर इलाके के तुहलाडीह ग्राम के पास बने एनीकट में नहाने के लिए युवक कुलदीप सिंह उतरा था लेकिन बाढ़ चपेट में आकर वह बह गया। शनिवार की शाम एसडीआरएफ की टीम के गोताखोरों ने उसकी तलाश की। आज सुबह कई किलोमीटर दूर गुसरी में उसका शव मिला है।

बीते 4 दिनों के भीतर जिले में 13 इंच से अधिक वर्षा हो चुकी है।  इसके चलते जिले के अनेक नदी नाले उफान पर है और स्टॉप डेम लबालब भर गए हैं। बिलासपुर शहर के कई मोहल्लों में घरों के भीतर दो तीन फीट तक पानी घुसा है। अरपा नदी के किनारे कई घरों में तीन दिन से पानी कई फीट भर गया है, जिससे उन्हें अन्यत्र शिफ्ट होना पड़ा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news