रायगढ़

घरघोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से चल रहा खुडख़ुडिय़ा
14-Aug-2022 2:23 PM
घरघोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से चल रहा खुडख़ुडिय़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवादाता

 

रायगढ़, 14 अगस्त। सुदूर ग्रामीण अंचलों में इन दिनों खुडख़ुडिय़ा नामक जुआ की खुलेआम खेले जाने की जानकारी लगातार मिल रही है, तथा जुआ संचालन को लेकर प्राथमिकता से खबर भी प्रकाशित की गई थी। बावजूद घरघोड़ा के दूरस्थ अंचल तमनार लैलूंगा के आसपास ग्रामीण अंचलों में अब भी खुडख़ुडिय़ा पट्टी का खेल बदस्तूर जारी है! इसी कड़ी में अब खुडख़ुडिय़ा खेलते हुए 2 दर्जन से अधिक लोगो का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी है। हालांकि खुडख़ुडिय़ा खेल की फोटो वीडियो पहली दफा वायरल नहीं हुई इससे पहले फोटो वीडियो ने सुर्खियां बटोरी थी।

ताजा मामला शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है. वीडियो में 2 दर्जन से अधिक लोग खुडख़ुडिय़ा जुआ खेलते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में जुआरी की सुविधा के लिए रात के अंधेरे में बकायदा एलपीजी गैस के हाइलोजन के चकाचैंध रोशनी की भी व्यवस्था की गई है। जुआरियों को जमीन पर बैठने के लिए दरी बिछी हुई है और बरसात कि पानी से बचाने के लिए जुआ खेल संचालन स्थल के ऊपर त्रिपाल भी लगाए हैं।

 वायरल वीडियो ग्राम केराखोल कब बताया जा रहा है। यहां खुडख़ुडिय़ा जुआ किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा संचालित करने की जानकारी मिल रही है।

दूरस्थ अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों खुडख़ुडिय़ा जुआ खुलेआम संचालन किया जा रहा है, ग्रामीण अंचलों में लगभग प्रतिदिन स्थान बदल बदल कर खुडख़ुडिय़ा जुआ पट्टी का फड़ बैठाया जा रहा है, जुआ संचालक और जुआरियों के लिए रात का अंधेरा तो सिर्फ नाम के लिए होता है असल में रात के अंधेरे में ही जुआरियो की बड़ी महफिल सजती है, जो कि एलपीजी गैस के हाइलोजन की रोशनी में संचालित होती है। 

खुडख़ुडिय़ा के जुए की फड़ पर अलग-अलग क्षेत्रों से प्रतिदिन दो से तीन दर्जन जुआरी अपनी किस्मत आजमाने के लिए इस खुडख़ुडिय़ा के महफिल में शामिल होते हैं और रात भर जुआरी दांव लगाते हैं। क्षेत्र में लंबे समय से खुडख़ुडिय़ा खेल बदस्तूर जारी है, बड़े पैमाने पर जुआरी खुडख़ुडिय़ा जुआ के महफिल में दांव लगाने पहुंच रहे हैं और धड़ल्ले से जुआ का संचालन हो रहा है।
 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के नेतृत्व में अपराधियों पर लगाम लगाने लगातार चोरी, डकैती, हत्या जैसी संगीन अपराध के आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है तथा पुलिसिंग कसावट लाने के लिए कई थानों की सर्जरी भी समय-समय पर करते आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर वायरल वीडियो से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है।
 

पुलिस प्रशासन द्वारा उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेकर क्षेत्र में चल रहे खुडख़ुडिय़ा फड़ के अवैध संचालन पर लगाम लगानी चाहिए।

इस संबंध में सीएसपी दीपक मिश्रा का कहना है कि खुडख़ुडिय़ा खेलते हुए कुछ लोगों की वीडियो मिली है, लेकिन वीडियो कब और किस गांव की है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जाएगी तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news