सरगुजा

मूसलाधार बारिश: ट्रक सहित पुलिया बहा अंबिकापुर बिलासपुर हाइवे पर आवागमन बंद
14-Aug-2022 3:04 PM
मूसलाधार बारिश: ट्रक सहित पुलिया बहा अंबिकापुर बिलासपुर हाइवे पर आवागमन बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 14 अगस्त।
सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग- 130 अंबिकापुर बिलासपुर सडक़ के  सिंगिटना के पास पुलिया व ट्रक बह जाने से आवागवान बाधित हुआ।
 बताया जाता है कि जानकारी के अभाव में एक ट्रक भी डायवर्सन पुलिया पर गिर गई है चालक और उपचालक  सुरक्षित है। वहीं प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर पुन डायवर्सन पुल का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि आवागमन सुचारू रूप से फिर से चालू हो सके।

अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 के अंबिकापुर और लखनपुर के मध्य ग्राम संगीटाना के पास अधूरे पुलिया निर्माण के कारण डायवर्सन पुलिया निर्माण ठेका कंपनी के द्वारा किया गया था। बीती रात लगातार बारिश होने से वह पुलिया वह गया, उसके साथ में एक ट्रक भी चपेट में आ गया।

लगातार तीसरे वर्ष ठेकेदार की लापरवाही के कारण अभी तक पुलिया निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है,  जिससे प्रत्येक बारिश में डायवर्टेड पुलिया बह जाता है जिससे आने-जाने भारी वाहनों एवं छोटी वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे पूर्व भी तत्कालीन कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा ठेकेदार एवं एनएच के अधिकारियों को काफी डांट फटकार भी लगाई गई थी, परंतु पुलिया का निर्माण अभी भी अधूरा है जिसके कारण डायवर्टेड पुलिया पानी के अधिक बहाव के कारण टूट गया है इसी तरह अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के उदयपुर लखनपुर के मध्य लगभग 3 से 4 अधूरे पुलिया निर्माण है, जिससे आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

लखनपुर के केवरा, बेलखरीखा, दरिमा, होते हुए अंबिकापुर अधिक दूरी तय कर लोग पहुंच रहे हैं, वहीं सडक़ काफी सक्रिय होने के कारण भारी वाहन ट्रक जैसी गाडिय़ां भी रोड में चलने से काफी दिक्कतों का सामना किया जा रहा है।  पुलिस प्रशासन को भारी वाहनों को इस वैकल्पिक सडक़ में जाने से रोक लगानी चाहिए, जिससे इमरजेंसी एवं यात्री बस आवागमन हो सके।

वही अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के डायवर्टेड पुलिया बह जाने से पुन: दूसरी डायवर्सन पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। जहां आवागमन के लिए डायवर्सन पुलिया का निर्माण किया गया था जो कि बीती रात करीब 2 बजे ट्रक सहित पुलिया बह जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर आवागमन बंद हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news