बलौदा बाजार

बारिश, कई बस्तियां जलमग्न, गलियों मेें चलने लगी नाव
14-Aug-2022 3:06 PM
बारिश, कई बस्तियां जलमग्न, गलियों मेें चलने लगी नाव

बलौदाबाजार-लटुवा मार्ग का पुल ढहा, मार्ग बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 अगस्त।
जिलेभर में तेज बारिश से अब हालत बिगडऩे शुरु हो गए है। बिलासपुर मार्ग पर स्थित शिवनाथ नदी, बलौदाबाजार-कसडोल मार्ग स्थित महानदी, कटगी स्थित जोंक नदी, भाटापारा का जमनैया नाला, गिधौरी के त्रिवेणी संगम पर जल स्तर पुल से ऊपर चल रहा है।

बलौदाबाजार-लटुवा मार्ग पर स्थित पुल ढह जाने की वजह से मार्ग बंद है। लवन से बिलासपुर जाने वाली जोंधरी पुल से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है, बलौदाबाजार-सारंगढ़ मार्ग भी अवरूद्ध है।
जिले के कई मार्गों पर यातायात बाधित है। शहर-गांव की कई बस्तियां जलमग्न हो गई है, करहीबाजार क्षेत्र में तो बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। यहां तो बस्ती में नाव चलानी पड़ रही है। शनिवार को 60 मिमी बारिश हुई। दो दिन में 110 मिमी बारिश हो चुकी है। जिले के औसत 602.5 मिमी के मुकाबले 766.3 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एनपी. थॉमस के अनुसार दो दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा।

कहरीबाजार की निचली बस्तियों में घुसा पानी
करहीबाजार क्षेत्र में बारिश के पानी से बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गए है। गांव के कई हिस्सों में निचली बस्तियों में बारिश का पानी घुस गया। सडक़ें नालों में तब्दील हो गई। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से करहीबाजार गांव के बस्तियों में बारिश का पानी लोगों के मकान तक जा घुसा। लोग बारिश बंद होने का इंतजार करते रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news