दुर्ग

भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन
14-Aug-2022 3:42 PM
भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 अगस्त।
भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में सत्र 2022 प्रवेश हेतु विभिन्न विषयों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी किया गया। पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 सितम्बर 2022, रविवार को किया जायेगा।
प्रवेश परीक्षा विभिन्न विषयों हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन, संस्कृत, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, अर्थशास्त्र, लाइब्रेरी साइंस, कॉमर्स, मैनेजमेंट, मानव विज्ञान, भूगोल,एजुकेशन, कम्प्यूटर साइंस, भूविज्ञान, मनोविज्ञान, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्युनीकेशन इंजीनियरिंग  कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, पत्रकारिता,  होटल प्रबंधन, विधि, फोरेंसिक साइंस, के लिए आयोजित होगी। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट ूूूण्इींतजपनदपअमतेपजलण्वतह से ऑनलाइन 5 सितम्बर 2022 तक स्वीकार किया जायेगा।

प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को यू.जी.सी. एवं राज्य शासन के नियमानुसार छूट की पात्रता होगीं। प्रवेश परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्न पद्धति पर ली जायेगी। परीक्षा में 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले आवेदक को योग्य मान्य किया जायेगा। प्रवेश पत्र आवेदक को ई-मेल/वेबसाइट के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा।

प्रवेश परीक्षा एवं विषय की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यूजीसी नियमानुसार प्रवेश परीक्षा में छूट की पात्रता रखने वाले आवेदकों को भी अपना आवेदन निर्धारित दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा में छूट प्राप्त योग्य उम्मीदवार यूजीसी के नियमों के परीक्षण के उपरांत ही आवेदन करे। आवेदक आवेदन के साथ अपने सभी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news