राजनांदगांव

मोहद्दिस-ऐ-आजम मिशन स्कूल में ध्वजारोहण में मुख्य अतिथि होंगी लेफ्ट. थल सेना वंशिका पांडे
14-Aug-2022 3:42 PM
मोहद्दिस-ऐ-आजम मिशन स्कूल में ध्वजारोहण में मुख्य अतिथि होंगी लेफ्ट. थल सेना वंशिका पांडे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। 
मोहद्दिस-ऐ-आजम मिशन स्कूल-पेंड्री में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 15 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया है। इस मौके पर लेफ्ट. वंशिका पांडे (थल सेना) मुख्य अतिथि होंगी। ध्वजारोहण के पश्चात् स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक प्रोग्राम होगा।

मोहद्दिसे-ऐ-आजम मिशन स्कूल एक सेवा भावी संस्था मदनी-ट्रस्ट के ज़रिये स्कूल के संस्थापक हाजी हसन अली द्वारा पिछले 24 सालों से सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। मोहिद्दीस-ए-आजम मिशन स्कूल के सदर (अध्यक्ष) हाजी तनवीर अहमद ने कहा कि शहर की यही एकमात्र स्कूल है, जहां सभी धर्मो के बच्चों को शिक्षा, स्कूल ड्रेस, किताबें, दोपहर का भोजन एवं वाहन सुविधा सभी बिल्कुल मुफ्त है, हम आजादी की 75वीं वर्षगाँठ स्वतंत्रता दिवस समारोह को देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रुप से मनाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। समारोह को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने के लिए हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है।

उक्त जानकारी देते हुए सैय्यद अफजल अली ने कहा कि देश की आजादी के लिए अनेक वीर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, ऐसे महान सेनानियों को यह देश युगों-युगों तक याद रखेगा। देश के युवाओं को इन महान सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news