रायपुर

मसीही समाज ने बरसते पानी में निकली तिरंगा यात्रा
14-Aug-2022 4:05 PM
मसीही समाज ने बरसते पानी में निकली तिरंगा यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अगस्त।
आजादी के पर्व पर्व पर कल 15 स्वतंत्रता दिवस पर युवा सभा ने देशभक्ति इंटर चर्चेज सिंग सॉन्ग कंपीटिशन रखा हैं। इससे पहले बिशप द राइट रेवरेंड अजय उमेश जेम्स सुबह सादे आठ बजे सेंट पॉल कैथेड्रल में ध्वजारोहण करेंगे।

रविवार को मसीही समाज की ओर से आजादी की 75 वीं सालगिरह पर राज्य और केंद्र सरकार के आह्वान पर राजधानी में तिरंगा यात्रा निकाली गई। सेंट पॉल कैथेड्रल से प्रारंभ होकर यह शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। भारत माता की जय, हिंदुस्तान अमर रहे...।

नारे रैली में गूंजते रहे। तिरंगा यात्रा की शुरुआत पादरी अजय मार्टिन की प्रार्थना से हुई। समापन भी कैथेड्रल में प्रार्थना से हुआ। छत्तीसगढ़ और देश की तरक्की, भाईचारे, शहीदों के परिवारों, नेताओं, किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, बीमारों के लिए और सभी भारतवासियों के लिए दुआ मांगी गई। आजादी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। डिकंस, पास्ट्रेट कमेटी, महिला सभा, सन्डे स्कूल, युवा सभा, 96 सीएफएफ ग्रुप, ब्रदर फेलोशिप और समाज के प्रमुख जन शामिल हुए। यह जानकारी प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने दी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news