बस्तर

चौथी बार राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित होंगे बस्तर के अब्दुल समीर
14-Aug-2022 4:47 PM
चौथी बार राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित होंगे बस्तर के अब्दुल समीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 अगस्त।
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कार्यरत निरीक्षक अब्दुल समीर द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान सतत नक्सल विरोधी पदस्थापना के समय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन में किए गए कई विशेष अभियान के परिणामस्वरुप निरीक्षक समीर को चौथी बार राष्ट्रपति वीरता पदक स्वतंत्रता दिवस को दिया जाएगा

उक्त वीरता पदक पूर्व में जिला-बीजापुर पदस्थापना के दौरान एक विशेष संयुक्त अभियान ऑपरेशन प्रहार जो कि वर्ष 2017-18 को जिला बीजापुर-सुकमा सीमा के करीब हुए एक पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए उनके अदम्य साहस, वीरतापूर्वक और साहसिक कार्य के परिणाम स्वरूप जिसमें नक्सल  संगठन के शीर्ष मिलेट्री बटालियन से हुए एक मुठभेड़ के दौरान एक पुरूष हार्डकोर सशस्त्र नक्सली (सेक्शन कमांडर) को मार गिराने सहित अत्याधुनिक हथियार स्रुक्र रायफल सहित, भारी मात्रा में गोला-बारूद, नक्सल सामग्री ओर नक्सलियो के कैंप आदि को ध्वस्त करने ओर बिना किसी नुकसान के अपनी पूरी पुलिस टीम को सफलता पूर्वक वापसी किए जाने पर यह वीरता पदक से विशेष समारोह में अलंकृत किया जाएगा।

निरीक्षक अब्दुल समीर द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान कई सारे विशेष अभियान में कुशल नेतृत्व, सराहनीय, साहसिक व सतत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बस्तर जिला के मूलत: निवासी है जो अभी वर्तमान में जिला सुकमा में पदस्थ है, जिन्हें उनके साहसिक कार्यों के लिए आगामी 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के दौरान प्रदेश की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित एक विशेष समारोह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा राष्ट्रपति वीरता पदक से अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा, उक्त पदक दिए जाने की घोषणा, अधिसूचना विगत वर्ष महामहिम राष्ट्रपति कार्यालय से हुई थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news