रायगढ़

सीसीएफ ने माना हुई है लापरवाही, बरसात के पहले हो जाना था उठाव
14-Aug-2022 4:50 PM
सीसीएफ ने माना हुई है लापरवाही, बरसात के पहले हो जाना था उठाव

बंगुरसिया में लाखों के बांस सडऩे का मामला

रायगढ़, 14 अगस्त।  वन मंडल रायगढ़ के वन परिक्षेत्र रायगढ़ अंतर्गत आने वाले बंगुरसिया क्षेत्र में लाखों की लागत के बांसों के सडऩे को लेकर रायगढ़ वन विभाग के अधिकारी पूरी तरह से घिर गए हैं। मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर श्री चन्देले ने इसे लापरवाही करार दिया है। उन्होंने कहा कि बरसात के पूर्व कटे हुए बासों का उठाव हो जाना चाहिए था।
डीएफओ ने कहा कि नियमानुसार कटाई कराए गए बासों का परिवहन पूरा कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि सीसीएफ के निर्देश पर अंतत: डीएफओ और एसडीओ बंगुरसिया सर्किल पहुंचे और सड़े गले बांसों को हटाना शुरू कर दिए है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news