कवर्धा

तीन माह से हैंडपंप खराब
14-Aug-2022 4:51 PM
तीन माह से हैंडपंप खराब

शिकायत के बाद भी मरम्मत नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 अगस्त।
विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत राजाधार के आश्रित ग्राम पागवाही में पिछले 3 महीने से हेण्डपम्प खराब होने के चलते ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । इस विषय में शिकायत करने के बाद भी पीएचई विभाग द्वारा मरम्मत नहीं किया गया है ग्रामीणों द्वारा 3 महीने पहले ही इसकी शिकायत की जा चुकी है और फोन के माध्यम से भी हेण्डपम्प खराब होने की सूचना चार से पांच बार दी जा चुकी है उसके बाद भी विभाग द्वारा इसे सुधरवाने के विषय में ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।फलस्वरूप लोगों को असुविधा हो रही है।

बारिश के मौसम के चलते सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को स्वच्छ पेयजल पीने व सावधानी बरतने की बात कही जाती है और समझाइश दी जाती है लेकिन लोगों की बार-बार मांग के बाद भी 3 महीने से खराब बोरिंग को नहीं सुधारे जाने से लोग परेशान हैं इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए ग्राम पाग वाही के श्री रामजी व  माधव ने कहा कि हैंडपंप खराब होने के विषय में विभाग को बार-बार सूचना दी जा रही है। हैंडपंप में पाइप नहीं है और इसका चयन भी खराब हो गया है जिससे इसे चलाने में महिलाओं और बुजुर्ग लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है यहां 10 से 12 घर के लोगों को पेयजल के लिए पानी उपलब्ध होता है इसके खराब होने से 10 से 12 घर के लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । इस विषय में ग्राम के ग्रामीणों नेचर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों को चार पांच बार फोन करके जानकारी दिया है और मौखिक रूप से कई बार सूचना दी जा चुकी है लेकिन 3 महीने से खराब पड़ी बोरिंग को सुधारने के लिए अब तक विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है उन्होंने बताया कि 10 से 12 परिवार के लोग इस बोरिंग से पानी पीते हैं  अभी बोरिंग खराब होने के कारण उन्हें पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अधिकारियों से इस विषय में ध्यान देने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news