रायपुर

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर रायपुर सहित 05 स्टेशनों में रेलवे ने लगाई प्रदर्शनी
14-Aug-2022 6:22 PM
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर  रायपुर सहित 05 स्टेशनों में रेलवे ने लगाई प्रदर्शनी

यात्री विभाजन के  उस दौर के हालात से हो रहे रूबरू

रायपुर, 14 अगस्त। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में 14 अगस्त  को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस “ के अवसर पर ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। रायपुर स्टेशन के गेट नं 01 में यह प्रदर्शनी लगाई गई है।

रायपुर स्टेशन के साथ ही मंडल के दुर्ग,भाटापारा, बालोद, दल्लीराजहरा स्टेशनों पर भी यह प्रदर्शनी लगाई गई जहां यात्री इस चित्र-प्रदर्शनी से देश की विभाजन विभीषिका के तथ्यों से रूबरू हो रहे हैं। रायपुर रेल मंडल के भिलाई के रेलवे स्कूलों में भी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया।

 रायपुर स्टेशन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर देश की आज़ादी के दौरान विभाजन की पीड़ा सहने वाले परिवारो के प्रति सहानुभूति एवं राष्ट्र में कौमी एकता कायम रखना कार्यक्रम का मूल उद्देश्य रहा। कार्यक्रम की शुरुआत आगंतुकों के स्वागत तथा सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी रूहीना तुफैल ख़ान द्वारा उद्बोधन सहित देशभक्ति गीत द्वारा किया गया। 

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती जी द्वारा सन् 1947 में हुए विभाजन की त्रासदी के चित्रण से भावविभोर मुद्रा में दिखे। जिन्होंने विभाजन की त्रासदी को करीब से झेला, इस मौके पर उनको भी भावुक होते हुए देखा गया। 

उक्त कार्यक्रम में शहर के पूर्व विधायक  बरनाड रॉड्रिग्स, सेवानिवृत एसपी  जी एस भामरा, पूर्व पार्षद एवं सिक्ख समाज संयोजक  सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा सहित  बलविंदर सिंह अरोरा,  रोमी भल्ला तथा वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर आबिद कुरैशी ने सद्भावना वक्तव्य दिया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक शम्भू शाह ने विभाजन के दर्द को बयां करते हुए आज के परिवेश में उन बातों को भूल कर एकजुट होकर नए भारत के निर्माण पर जोर दिया।

इसी कड़ी में सांस्कृतिक संघ, रायपुर मंडल द्वारा राष्ट्रीय एकता को कायम रखने के उद्देश्य से आकर्षक नाटक - "छुक-छुक रेल" भी प्रस्तुत किया है। नाटक में क्षेत्रीयता को छोड़ राष्ट्रीयता को अपनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कल्याण निरीक्षक  फरीदी निसार अहमद एवं आयोजन में सहयोग  स्वर्ण सिंह कलसी मुख्य कार्यालय अधीक्षक द्वारा किया गया। अन्त में सहायक कार्मिक अधिकारी रूहीना तुफैल खान ने धन्यवाद ज्ञापित कर "आज़ादी के अमृत महोत्सव" की शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news