रायपुर

सचिन बाबा की मृत्यु की सीबीआई या रिटायर्ड जज से जांच की मांग-आप
14-Aug-2022 7:59 PM
सचिन बाबा की मृत्यु की सीबीआई या रिटायर्ड जज से जांच की मांग-आप

रायपुर, 14 अगस्त। वीरभद्र सिंहदेव सचिन बाबा की संदेहास्पद परिस्थिति में मृत्यु की जांच सीबीआई अथवा सेवानिवृत्त किसी उच्च न्यायालय के जज से कराने की मांग छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडीं ने की है। उन्होंने कहा है कि सचिन बाबा की मृत्यु संदेहास्पद होने का आरोप उनके परिवार के मुखिया एवं प्रदेश के मंत्री के द्वारा लगाया गया है। इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। 

आम आदमी पार्टी के नेता विजय कुमार झा एवं युवा नेता वीरेंद्र पवार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि ये वही सचिन बाबा है जिन पर प्रदेश सरकार के विधायक वृहस्पति सिंह ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदेश के कद्दावर मंत्री श्री टी एस सिंहदेव बाबा पर उनकी हत्या करवाने का आरोप लगाया था। उसी विवादास्पद घटना की पेशी में सचिन बाबा हमेशा रायपुर आया करते थे। जिन परिस्थिति में उनकी मृत्यु हुई है आम आदमी पार्टी को संदेह है कि साक्ष्य को नष्ट करने का प्रयास तो नहीं है। क्योंकि सचिन बाबा वीरभद्र सिंहदेव के परिवार के मुखिया प्रदेश के मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने भी मृत्यु को संदेहास्पद मानते हुए जांच की मांग की है, तथा उन्होंने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री पर इस जांच को छोड़ा है कि वे इस पर उचित निर्णय लेंगे। क्योंकि पूरा मामला कांग्रेस पार्टी और सरकार बनाने बिगड़ने की है। इसलिए इसकी जांच प्रदेश में निष्पक्ष होगी यह संदेहास्पद है। इसलिए आम आदमी पार्टी के नेता सुश्री दुर्गा झा, सूरज उपाध्याय, रानी आकांक्षा सिंह, उत्तम जायसवाल, के सुनील नायडू, संजय गायधने, मुन्ना बिसेन, मिहिर, अजीम भाई, सागर क्षीरसागर, कलावती मार्को, नरेंद्र ठाकुर, राजा शर्मा, तेजिंदर तोड़ेकर, मोहम्मद कौशिक, पलविंदर सिंह पन्नू, राज किशोर साहू,  हेमंत टंडन, मुकेश देवांगन, ने इसकी जांच सीबीआई से करने गृह मंत्री  अमित शाह से मांग की है साथ ही यदि सीबीआई जांच का निर्णय केंद्र सरकार नहीं लेती है तो किसी उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की जांच किए जाने की मांग प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री  अमित शाह से की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news