सरगुजा

सरगुजा में सिंहदेव, सूरजपुर में प्रेमसाय एवं बलरामपुर में चिंतामणि ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी
14-Aug-2022 9:21 PM
सरगुजा में सिंहदेव, सूरजपुर में प्रेमसाय एवं बलरामपुर में चिंतामणि ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 14 अगस्त।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन 15 अगस्त को अम्बिकापुर के पुलिस लाईन स्थित पुलिस ग्राउंड में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव  ध्वजारोहण करेंगे व परेड की सलामी लेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में 15 अगस्त को प्रात: 8:58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, सलामी, 9:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, 9:15 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 9:30 बजे कपोत उड्डयन, 9:35 बजे मुख्य अतिथि द्वारा रंगीन रंगीन गुब्बारा उड्डयन, 9:40 बजे हर्ष फायर, 9:45 बजे मार्च पास्ट, 10 बजे शहीद परिवार के सदस्यां का सम्मान, 10:10 बजे उत्कृष्ट अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। समारोह का समापन प्रात: 10:30 बजे होगा। समारोह के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाएगा।

सूरजपुर जिले में प्रतापपुर विधायक व राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे,वहीं बलरामपुर जिले में संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ध्वजारोहण करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news