सूरजपुर

हाथियों को दूल्हे की तरह सजाकर की पूजा, खिलाया लजीज भोजन
14-Aug-2022 10:23 PM
हाथियों को दूल्हे की तरह सजाकर की पूजा, खिलाया लजीज भोजन

पिंगला अभ्यारण्य स्थित रेस्क्यू सेंटर में वन विभाग ने धूमधाम से मनाया विश्व हाथी दिवस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,14 अगस्त।
विश्व हाथी दिवस पर तमोर पिंगला अभ्यारण्य स्थित रेस्क्यू सेंटर में कुमकी हाथियों की पूजा की गई। वन विभाग के अधिकारियों के साथ हाथियों को लजीज भोजन कराया, वहीं पशु चिकित्सकों द्वारा कुमकी हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक टीकाकरण भी किया गया।

विश्व हाथी दिवस पर सूरजपुर जिले के तमोर पिंगला अभ्यारण्य स्थित रेस्क्यू सेंटर में वन विभाग द्वारा विविध आयोजन किए गए। आसपास के ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू सेंटर पहुंच कुमकी हाथियों की पूजा की व अपने खेतों व बाड़ी से लाए गए अनाज, फल, गन्ना हाथियों को खिलाया गया।

इस दौरान रेस्क्यू सेंटर मे हाथी रिजर्व की उपनिदेशक प्रभाकर खलखो अधीक्षक जयजीत केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी, पिंगला रेंजर अजय सोनी तमोर रेंजर कमलेश राय वन परिक्षेत्र अधिकारी अधिकारी घुई शैलेश गुप्ता मुन्ना सिंह, चिटकी गुप्ता, दिनेश गुप्ता, रामलखन बैगा, मो. मकसूद, मंगलू राम, कंवल साय, पारस नाथ टेकाम, देवनाथ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हाथियों को सजाया
वन संरक्षक वन्य प्राणी के मिचियो व उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व प्रभाकर खलखो द्वारा गजराज कालोनी में विश्व हाथी दिवस हर्षोल्लास से मनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। हाथियों को सुबह-सुबह नहलाकर उनकी आकर्षक तरीके से साज सज्जा की गई थी। कुमकी हाथियों के साथ सिविल बहादुर व सोनू को भी सजाया गया था।

इस दौरान हाथियों को फूल माला पहना कर उनकी पूजा की गई। पशु चिकित्सक डॉ. शंभूनाथ पटेल व विकास पटेल द्वारा हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही कैम्प में रह रहे महावतों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

महावत व ट्रैकरों ने पूजा कर खिलाया पसंदीदा भोजन
कैम्प के महावत व तामिलनाडू के ट्रैकरों द्वारा सभी हाथियों की पूजा अर्चना की गई। हाथियो पूजा अर्चना के पश्चात उन्हें तैयार किये गए लजीज व्यंजन खिलाए गए। इसके साथ गन्ना, पपीता, अनानास, केला, कटहल, नारियल, खिचड़ी, मिठाई, गुड़, मिक्स उबला हुआ मीठा अनाज खिलाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news