बीजापुर

गौरव यात्रा के समापन पर उमड़ा कांग्रेसियों का हुजूम
14-Aug-2022 10:40 PM
गौरव यात्रा के समापन पर उमड़ा कांग्रेसियों का हुजूम

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 14 अगस्त। रविवार को ‘आजादी के 75वें वर्ष हीरक महोत्सव’ पर कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा सफलता पूर्वक समापन हुई। यह यात्रा 9 अगस्त से प्रारंभ हुई थी।

आजादी की गौरव यात्रा के अंतिम दिन 14 अगस्त को भारी बारिश के बीच जिलेभर से आये बड़ी संख्या में काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ग्राम जैतालुर के कोदईमाता मंदिर में दर्शन कर गौरव यात्रा शुरू की। यात्रा बीजापुर नगर प्रवेश कर नया बस स्टैंड में समापन किया गया। पूरे गौरव यात्रा के दौरान जिलेभर के गणमान्य नागरिकगण, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व सैनिकों को भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा, शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। आजादी के गौरव यात्रा पर निकले कांग्रेसियों का जगह-जगह नागरिकों ने तिलक लगाकर स्वागत किया।

बीजापुर विधायक एवं आजादी के गौरव यात्रा के प्रभारी विक्रम मंडावी ने देश की आजादी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी देने वाले महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पिछले 9 से 14 अगस्त तक आजादी के 75वें वर्ष हीरक महोत्सव पर कांग्रेस का गौरव यात्रा जि़ला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ था, जो सफलता पूर्वक 14 अगस्त को संपन्न हुआ।

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जि़ले के गणमान्य नागरिक, पूर्व सैनिक एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए उन्हें भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा, शाल एवं श्रीफल भेंटकर उनका आशीर्वाद लेकर और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब को नमन कर गौरव यात्रा का समापन किया।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर कांग्रेस प्रवक्ता ज्योति कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश जैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news