रायपुर

रायगढ़, जांजगीर में प्रशासन हाई अलर्ट पर, स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी
16-Aug-2022 2:36 PM
रायगढ़, जांजगीर में प्रशासन हाई अलर्ट पर, स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी

कलेक्टर्स राहत कार्य में लगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अगस्त।
सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर रायगढ़ और चांपा जांजगीर जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक अमले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी दे दी गई है। इस बीच विधायक प्रकाश नायक, कलेक्टर  रानू साहू ने बाढ़ से प्रभावित बस्तियों में जाकर राहत एवं बचाव कार्य का लिया जायजा। बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित सूरजगढ़ और पड़ीगांव, सरिया, छिछोर उमरिया में बने राहत शिविरों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे , दवाईयों और जरूरी चीजों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जांजगीर-चांपा जिले में कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अधिकारियों की ऑनलाईन बैठक कर बाढ़ से निपटने आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।

शिवरीनारायण सहित महानदी किनारे के आसपास इलाकों में पानी का स्तर बढऩे से होने वाली जन-धन की हानि को रोकने के लिए मुनादी कराने, अलर्ट रहने और आसपास रहने वाले लोगों को राहत शिविर में पहुचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिन्हा ने एसडीआरएफ की टीम को तैयार रखने तथा महानदी का स्तर बढऩे से शबरी सेतु, चंद्रपुर सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में बचाव के लिए बोट तैयार रखने, तैराकों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए है।

समोदा बांध से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर रायगढ़ जिले के सरिया बरमकेला क्षेत्र के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को फिल्ड में रहने तथा आमजनों को सतर्क रहने की अपील की गई है। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक प्रभावित गांवों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला प्रशासन ने पुसौर एवं बरमकेला विकासखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में 16, 17 एवं 18 अगस्त को अवकाश की घोषणा की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news