दुर्ग

शिक्षिका का मोबाइल छीन धमकी, महिला के खिलाफ जुर्म दर्ज
16-Aug-2022 2:54 PM
शिक्षिका का मोबाइल छीन धमकी, महिला के खिलाफ जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 अगस्त।
कैम्प-1 की शासकीय प्राथमिक शाला की शिक्षिका का मोबाइल छीन उसे धमकी देने वाली आरोपी महिला के खिलाफ छावनी पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
छावनी थाना पुलिस ने जानकारी दी कि प्राथमिक शाला शास्त्री नगर कैम्प-1 में पदस्थ मुनिया धृतलहरे (35 वर्ष) ने बताया कि शनिवार की दोपहर शाला प्रबंधन समिति की बैठक समाप्त होने के बाद सभी स्टाफ अपनी क्लास लेने कक्षा में जा रहे थे तभी मंजीत कौर शाला के अंदर आकर वाद विवाद करते हुए शिक्षको और अधिकारियों को गालियां देने लगी। मुनिया के अनुसार वह मंजीत कौर को गाली गलौज करते मोबाईल से वीडियो बनाने लगी। जिससे नाराज मंजीत कौर ने मोबाईल छीनते हुए उसे धमकाया और शासकीय कार्य में बांधा उत्पन्न की। मुनिया ने पुलिस में शिकायत की है कि वह शासकीय कर्मचारी है और डयूटी के दौरान उसके और स्टाफ के साथ मंजित कौर के इस प्रकार के व्यवहार से स्कूल स्टाफ क्षुब्ध है। 15 अगस्त नजदीक होने के कारण इस घटना की आज रिपोर्ट स्कूल शिक्षिका ने दर्ज करवाई  है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news