दुर्ग

शिवनाथ खतरे के निशान से 2 फीट ऊपर, 3 जलाशयों से छोड़ा जा रहा 70 हजार क्यूसेक पानी
16-Aug-2022 3:08 PM
शिवनाथ खतरे के निशान से 2 फीट ऊपर, 3 जलाशयों से छोड़ा जा रहा 70 हजार क्यूसेक पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 अगस्त। र
विवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश के बाद दुर्ग के महमरा एनीकट से 8 फ़ीट ऊपर से पानी बह रहा है जबकि शिवनाथ नदी खतरे के निशान से 2 फीट ऊपर बह रही है। तीनों जलाशय मोगरा, सूखा नाला एवं घुमरिया से लगातार 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। तांदुला भी लगभग 95 फीसदी भराव की स्थिति में है और उसके छलकने की पूरी संभावना बनी हुई है।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री सुरेश पांडेय ने बताया कि लगातार हो रही अच्छी वर्षा के कारण केचमेंट एरिया से लगातार शिवनाथ नदी में पानी आ रहा है, इसके साथ ही तीनों जलाशयों मोगरा, घुमरिया एवं सूखा नाला से भी 70 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में ही छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण शिवनाथ नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 2 फ़ीट ऊपर बह रहा है। शिवनाथ में लगातार जलभराव के कारण महमरा एनीकट 8 फीट ऊपर से बह रहा है। देर शाम तक जल स्तर और भी अधिक बढऩे की संभावना है। श्री पांडेय ने कहा कि शाम तक नदी का जलस्तर और भी बढ़ेगा, इसके अलावा महानदी से भी पानी शिवनाथ नदी में आ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news