दुर्ग

मछली-मुर्गा कारोबारियों में जमकर चले लात घूंसे, 5 के खिलाफ जुर्म दर्ज
16-Aug-2022 3:19 PM
मछली-मुर्गा कारोबारियों में जमकर चले लात घूंसे, 5 के खिलाफ जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 अगस्त।
सुपेला में बीती रात पुराने विवाद को लेकर मुर्गा और मछली विक्रेता आपस में भिड़े और उनके बीच जमकर मारपीट भी हुई है। इस मामले में काउंटर रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस ने देर रात धारा 294, 323, 34 और 506 के तहत कुल 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

सुपेला पुलिस ने बताया कि इंदिरा नगर सुपेला नर्सिंग होम के पीछे निवासी रवि चौहान (27 वर्ष) मछली विक्रेता है जबकि धनेश्वर चौहान (43 वर्ष) मुर्गा का व्यवसाय करता है। कल रात लक्ष्मी नगर मार्केट मे दुकान बंद होने से रवि अपनी दुकान को देखने गया तभी धनेश्वर चौहान, विष्णु, राकेश चौहान और करण चौहान वहां पहुंच गए और पुरानी रंजीश की बात पर उनके बीच गाली गलौज होने लगा।

धनेश्वर से रवि धक्कामुक्की करने लगा तो चारों ने रवि को पीटना शुरू कर दिया। रवि के मुंह, आंख में चोटे आयी है जबकि मुर्गा व्यवसायी धनेश्वर के बाएँ कान और सीना में चोट आई है। जमकर मारपीट होता देख चंदा देवी, मंजू देवी, तारकेश्वर, पवन, पंकज ने बीचबचाव कर सभी को अलग किया। इसके बाद आरोप लगाते दोनों पक्ष रात में थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवायी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news