रायगढ़

बारिश ने बरपाया कहर, कई गांव डूबे
16-Aug-2022 4:59 PM
बारिश ने बरपाया कहर, कई गांव डूबे

कई गांव को कराया खाली, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के स्कूल बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 अगस्त।
छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते आधा दर्जन से भी अधिक जिले बाढ़ से जूझ रहे है। यहां के गंगरेल, गरियाबंद, जांजगीर चांपा व रायगढ़ के केलो बांध में पानी भर जाने के चलते जांजगीर चांपा व रायगढ़ जिले के 65 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं जिनमें से देर रात तक दो गांव का खाली कराया गया है वहीं 16 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक स्कूलों की छुट्टी भी घोषित कर दी गई है।

बाढ़ से उपजे हालात को लेकर जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक नाव से प्रभावित इलाकों तक पहुंच रहे हैं स्थिति यह है कि भारी बारिश से ओडिसा स्थित हीराकुण्ड बांध के भी 32 गेट खोले जाने के बाद भी बाढ़ की स्थिति जस की तस है और यहां के पानी से ओडिसा में भी एक दर्जन से भी अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

दूर तक पानी ही पानी और इनमें तैरती नाव बताती है कि बारिश ने शहर से लेकर गांव तक के हालात को किस तरह बिगाड़ दिया है स्थिति यह है कि महानदी किनारे बसे 65 गांव को अलर्ट करने के बाद दो गांव को खाली करा दिया गया है वहीं 18 सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है इतना ही नही मवेशियों को भी बाढ़ से बचाने के लिये टीम लगी हुई है। प्रशासन ने लगातार बिगड़ रही स्थिति को लेकर अलग-अलग कई टीमें बनाई जिसमें खुद कलेक्टर व एसपी स्थानीय अधिकारियों के साथ नाव से ग्रामीणों तक पहुंच कर उन्हें राहत सामग्री के अलावा बाढ़ के हालातों से बचने के लिये उपाए बता रहे हैं। जिला कलेक्टर का कहना था कि लगातार बारिश के चलते रायगढ़ जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं। बाढ़ के चलते महानदी किनारे बसे दो गांव को खाली कराया गया है और भोजन और पानी की व्यवस्था की जा रही है और वे खुद अपनी टीम के साथ गांव के दौरे में निकल गई है। उनका कहना है कि प्रभावितों को बचाने के लिये हर कोशिश की जा रही है और इसके लिये अंबिकापुर तथा जशपुर की टीमों को भी बुलाया गया है।  

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के चलते गंगरेल, गरियाबंद, केलो के अलावा कलमा बैराज में पानी भर जाने से उनके गेट खोले गए हैं जिसके चलते बाढ़ की स्थित और भयावह हो गई है। प्रदेश के खेल व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने इस बात को माना कि बाढ़ से छत्तीसगढ़ में काफी खराब है और पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किये गए हैं। हमारे जिले में महानदी है और उसके किनारे बसे कई गांव प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश के चलते पानी लगातार बढ़ रहा है और हम और हमारी टीम प्रभावित इलाकों में पहुंचे थे लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं। कलेक्टर एसपी को भी वहां पहुंचने को कहा गया है जो आज रवाना हो रहे हैं। उन्होंने इस बात को माना कि लगातार बारिश के चलते बांध के गेट खोले जाने से स्थिति और बिगड रही है, जिसके लिये ओडिसा स्थित हीराकुण्ड बांध के 32 गेट खुलवाए गए हैं और वहां के प्रशासन से लगातार बातचीत भी जारी है चूंकि हीराकुण्ड बांध के गेट नही खुलने से यहां की परेशानी और बढ़ सकती है।  

बहरहाल बाढ़ के चलते जिले के संपर्क बिलासपुर, रायपुर, ओडिसा से कट चुका है साथ ही साथ जिले के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं और यहां राहत सामग्री पहुंचाने के लिये प्रशासन को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news