रायगढ़

अच्छा बदल खराब कोयला जिंदल भेजा
16-Aug-2022 5:00 PM
अच्छा बदल खराब कोयला जिंदल भेजा

ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर ट्रेलर वालों पर अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया 16 अगस्त।
छाल माइंस से ट्रेलर में लोड अच्छी ग्रेड का कोयला रास्ते में चोरी एवं हेराफेरी कर खराब किस्म का कोयला रास्ते में बदल कर जिंदल पावर पहुंचा दिया गया। कोयला की इस हेराफेरी के कारण खरसिया निवासी ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर तमनार थाना में ट्रेलर मालिक चालक एवं खरीददार के खिलाफ धारा 407 एवं 34 का मामला दर्ज किया जा कर जांच शुरू कर दी गई है।

खरसिया निवासी इश्तियाक अली वल्द गुलाम मुस्तफा अली मेसर्स जीएम रोड लाइन्स के नाम से ट्रासपोर्टिंग का काम करता है। उसका आफिस खरसिया में अग्रसेन चौक के पास है। डी.ओ. प्राप्त करने के बाद भाड़े पर ट्रक टेलर लेकर ट्रासपोर्टिंग का काम छाल कोयला खदान से जिंदल पावर प्लाट तमनार मे भेजने का काम करता है। उसके डी. ओ. से एक क्रमांक 01. ष्टत्र1256244 में दिनांक 28.07.22 के 30.160 टन कोयला 02.ष्टत्र07 ष्ट्र1320 मे दिनांक 30.07.22 को 30.190 टन कोयला लेकर 03. ष्टत्र13रु 8244 में दिनांक 26.07.22 के 31.100 टन कोयला लेकर 04 ष्टत्र13रु7431 में दिनांक 08.08.22 को 30.950 टन कोयला लेकर कुल जुमला कोयला लगभग 122 टन छाल से तमनार के लिये निकला था तब इश्तियाक अली को जिंदल कंपनी की ओर से मोबाईल से सुचना मिला कि उक्त चारों टेलर वाहनो में भेजे गये कोयला में मिलावट किया गया है। कोयला सही नही है छाई और गिट्टी मिला दिया गया है तब अपने स्तर पर जिंदल आकर पता लगाया तो कोई टेस्टिंग रिपोर्ट प्रयोग शाला जिंदल कंपनी से टेस्ट करके बताया गया प्रमाण दिखाया गया जिसके अनुसार उक्त चारों गाडियों में इश्तियाक द्वारा भेजे गये अच्छे किस्म के कोयला को रास्ते में कहीं खाली करके उसमें मिलावट वाला खराब कोयला भरकर जिंदल कपनी भेजा गया है। इसमें चारों ट्रक के मालिको एवं ट्रक चालकों के द्वारा परिवहन के दौरान रास्ते में सही किस्म के कोयला को कहीं बेचकर लाभ प्राप्त कर अमानत में खयानत करते हुये खराब किस्म का कोयला मिलाकर पहुंचाये है। इसलिये कोयला खरीदने वाले एवं इस तरह मिलावट करके बेचने वाले ट्रक मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध कार्यवाही के लिये आवेदन देकर 13 अगस्त को तमनार थाना में रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन दिया। जिस पर अपराध धारा 407,34 भा. द. वि. का घटित होना पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news