राजनांदगांव

रात ढाई बजे गोंदिया के नजदीक गुदमा स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी को बिलासपुर भगत कोठी ने मारी ठोकर, हादसे में सभी यात्री सकुशल
17-Aug-2022 12:24 PM
रात ढाई बजे गोंदिया के नजदीक गुदमा स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी को बिलासपुर भगत कोठी ने मारी ठोकर, हादसे में सभी यात्री सकुशल

   रेल अफसरों के मुताबिक खराब मौसम हादसे की वजह    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त।
नागपुर रेल मंडल के अधीन गोंदिया से करीब 10 किमी पहले गुदमा स्टेशन में रात ढ़ाई बजे एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। घटना में जनहानि नहीं हुई है। बिलासपुर से भगत की कोठी जा रही एक्सप्रेस ने गुदमा स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रेन के स्लीपर कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है। तकरीबन दो घंटे बाद तकनीकी अफसरों ने रेल को आगे के लिए रवाना किया।

इधर राजनांदगांव के रेल्वे अफसरों और रेल पुलिस की टीम हादसे की खबर के बाद सडक़ मार्ग से गुदमा स्टेशन के लिए रवाना हुए। घटनास्थल में नागपुर और गोंदिया की रीलिफ ट्रेन में अफसर पहुंचे। आसपास के स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पटरी में लाया। बताया जा रहा है कि बिलासपुर भगत की कोठी लगभग 80 से 90 प्रति घंटे की रफ्तार से अपने ट्रेक पर दौड़ रही थी। उसी ट्रेक पर गुदमा स्टेशन में मालगाड़ी खड़ी थी और पीछे से एक्सप्रेस ने जोरदार मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे से स्टेशन परिसर में तैनात कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। इसके बाद आला अफसरों को घटना की जानकारी दी गई।

दो स्लीपर कोच के पटरी से उतरने से सो रहे यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। प्रभावित कोच के ज्यादातर यात्री सुरक्षित हैं। एक्का-दुक्का को ही मामूली चोटें पहुंची है। इसके बाद ट्रेन नागपुर के रास्ते अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इधर रेल्वे अधिकारियों की जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं खराब मौसम को भी हादसे से जोडक़र देखा जा रहा है। हालांकि नागपुर डिवीजन की ओर से अब तक घटना की वजह को लेकर स्थिति साफ नहीं की गई है। देर रात हुए ट्रेन हादसे के चलते मुम्बई हावड़ा की अप और डाउन दिशा के मार्ग की ट्रेनों की आवाजाही पर व्यापक असर पड़ा। रात करीब कोरबा इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस करीब 6 घंटे राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में हादसे की वजह से खड़ी रही। तयसमय पर रात 12.30 बजे पहुंची शिवनाथ एक्सप्रेस सुबह 5.30बजे रवाना हुई। इसी तरह अन्य ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news