सरगुजा

2 लैपटॉप, 220 मोबाइल और 28 वाहन, 2 ट्रक भी मालिकों को सौंपा
17-Aug-2022 4:21 PM
2 लैपटॉप, 220 मोबाइल और 28 वाहन, 2 ट्रक भी मालिकों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 अगस्त।
‘अर्पण’ एक उम्मीद आपकी अमानत आपके पास के तहत सरगुजा जिला मुख्यालय एवं जिले के सभी थानों से 2 लैपटॉप, 220 मोबाइल और 28 दुपहिया वाहन, 2 ट्रक कुल कीमती लगभग 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति आमनागरिकों को सुपुर्द की गई।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शासन की मंशानुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के द्वारा जिले के आम नागरिकों के गुम हुए मोबाइल एवं चोरी हुए दुपहिया वाहनों को वापस दिलाने हेतु साइबर सेल एवं विशेष टीम गठित कर सरगुजा जिला मुख्यालय एवं जिलों के सभी थानो में ‘अर्पण’ एक उम्मीद आपकी अमानत आपके पास अभियान चलाकर कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत आम नागरिकों के गुम हुए मोबाइल एवं दुपहिया वाहनों एवं अन्य कीमती सामान की न्यायालीन प्रक्रिया पूर्ण कर राहत दिलाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिससे आमनागरिकों और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ सके और पुलिस और आमनागरिकों के मध्य बेहतर परस्पर संवाद स्थापित हो सके।

इसी क्रम में 23 जुलाई से सरगुजा जिले के आम नागरिकों से गुम हुए मोबाइल/वाहन एवं अन्य कीमती समान के संबंध मे ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे एवं दुपहिया वाहनों की लगातार अभियान चलाकर चोरी हुए वाहनों को शीघ्र पकडक़र संबंधित मालिकों को सुपुर्द किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।  ‘अर्पण’ एक उम्मीद आपकी अमानत आपके पास के तहत सरगुजा जिला मुख्यालय एवं जिले के सभी थानों से 2 लैपटॉप, 220 मोबाइल और 28 दुपहिया वाहन, 2 ट्रक कुल कीमती लगभग 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति आमनागरिकों को सुपुर्द की गई।

शासन की मंशानुसार मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में अर्पण एक उम्मीद आपकी अमानत आपके पास अभियान के अंतर्गत सरगुजा पुलिस द्वारा सरगुजा के आमनागरिकों को तत्काल राहत प्रदान की गई है।
इस अभियान की जिलेवासियों ने जमकर प्रशंसा की एवं आमनागरिक अपना कीमती सामान वापस पाकर बेहद खुश नजर आए और इस अभियान के आयोजन हेतु लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार भी प्रदर्शित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news