रायगढ़

एक ही रात में चार दुकानों में लाखों की चोरी
17-Aug-2022 4:38 PM
एक ही रात में चार दुकानों में लाखों की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 अगस्त। 
रायगढ़ शहर में बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा चार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। शहर के अलग अलग चार जगहों में चोरों ने दुकानों का शटर तोड़ कर लाखों की नगदी पर हाथ साफ किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खालसा स्टील के संचालज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह किसी ने सूचना दी थी तो यहाँ आने पर देखा कि दुकान से केवल 60 हजार रुपये नगद चोरी हुए हैं जिनमे पुराने नोट भी थे। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने घटना स्थलों पर जाकर मुआयना किया कहा कि ये काम किसी चोर गिरोह का है जो मेले के दौरान सक्रिय हुआ होगा। उन्होंने बताया कि शहर के चार जगहों खालसा स्टील, मित्तल टेऊडिंग, साखी पान मसाला के अलावा एक अन्य दुकान में शटर तोडक़र चोरी हुई है और दुकानदारों से जानकारी लेने के बाद ही पता लगेगा कि चोरी में कैश काउंटर पर रखी नगदी के अलावा क्या चोरी किया गया है। इसके अलावा कल सुभाष चैक में स्थित एक दुकान से लाखों की चोरी की घटना की भी जानकारी मिली है।  

सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना की पहल पर शहर के हर चैक-चैराहों के अलावा दुकानों व मकानों में उनके संचालक अपनी सुरक्ष़्ाा के लिये सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं और उनकी इस पहल का फायदा आज की चोरी में उन्हें मिला भी। शटर तोडऩे वाले चोर गिरोह के चार सदस्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है कि किस तरह चोरों ने शटर को उठाकर चोरी की।

शहर में नही थे शहर कोतवाल मनीष नागर
देर रात तक हमेशा सजग और अपराधियों पर नजर रखने वाले शहर कोतवाल मनीष नागर दो दिन से छुट्टी पर है और चोर गिरोह ने उनके नही होने का जमकर फायदा उठाकर बड़े आराम से चार जगहों पर शहर तोड़ते हुए कई लाख रुपये चुरा लिए है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news