रायगढ़

लायंस क्लब मिडटाउन ने विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण
17-Aug-2022 4:38 PM
लायंस क्लब मिडटाउन ने विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण

दो शालाओं सहित शहीद चौक में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़. 15 अगस्त
को लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन  ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। सर्वप्रथम राजीव नगर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक एवम प्रायमरी स्कूल  में शिक्षक व विद्यार्थियों के साथ  तत्पश्चात् स्वामी विवेकानंद एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल संजय मैदान रामभाटा में  ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात ’शहीद चैक में  लायन्स क्लब रायगढ़ प्राइड  की टीम के साथ आयोजित ध्वजारोहण व  स्केटिंग के खिलाडिय़ों के पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

सुबह 7.30 बजे राजीव नगर शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल मे छात्र छात्राओं व शिक्षको के साथ मिड टाउन के पदाधिकारी अध्यक्ष लायन आनंद अग्रवाल सचिव शिव शंकर अग्रवाल लायन पुरंजन पटेल लायन सुभाष अग्रवाल लायन दयानंद अवस्थी लायन राजेश अग्रवाल एवं दादी समिति के सदस्य श्रीमती संतोष अग्रवाल श्रीमती मीना अग्रवाल श्रीमती ज्योति अग्रवाल पार्षद प्रभाती महापात्रे गौतम महापात्रे एवम स्कूल के शिक्षक हँसा अग्रवाल,सुमन दुबे, मंजू अवस्थी, प्राथमिक शाला से एच एम यशवंत नायक, सीमा पटेल, अनुपम गुप्ता शिक्षिकाओं ने   भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम में सिरकत की । इसके पश्चात संजय मैदान रामभांठा स्थित स्वामी विवेकानंद एकेडमी में ध्वजारोहण  किया ।यहां ध्वजारोहण के लिए स्कूल को गुब्बारे एवम तिरंगा व डेकोरेशन से बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया गया था। लायन साथियो के साथ स्कूल के शिक्षक सुनीता अग्रवाल,श्वेता पांडेय ,ऋचा शर्मा,शिल्पी पटेल,दिव्या देवांगन,रीना बडग़े, बीना यादव,राधिका पटेल ,ललिता ,लीलावती पटेल स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिहारी अग्रवाल शामिल रहे।

दोनों स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद लायन्स क्लब रायगढ़ मिड टॉउन के सदस्य शाहिद चैक में प्राइड के द्वारा आयोजित ध्वजारोहण एवम पुरुष्कार समारोह में शामिल हुए।
कमला नेहरू उद्यान से शहीद चैक तक छोटे छोटे बच्चो द्वारा स्केटिंग करते हुए देश भक्ति गानों में शानदार डांस का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब  मिड टॉउन के सदस्यों के साथ साथ रोटरी क्लब के रोटेरियन दीपकअग्रवाल डोरा शहर के जाने माने चिकित्सक लायन डॉ प्रकाश चेतवानी,डॉ दिनेश पटेल,डॉ मुकेश भारती, डॉ नीतीश नायक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news