महासमुन्द

विद्युत ऑपरेटर की लापरवाही से दैवेभो कर्मचारी की जान चली गई
17-Aug-2022 4:39 PM
विद्युत ऑपरेटर की लापरवाही से दैवेभो कर्मचारी की जान चली गई

महासमुंद,17 अगस्त। सब स्टेशन सिंघोडा़ में पदस्थ दैवेभो कर्मचारी की जान विद्युत ऑपरेटर की लापरवाही से चली गई। मर्ग जांच पर मामला  सामने आया है और विद्युत ऑपरेटर के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार ग्राम रुढा निवासी भैरव सिंह सिदार पिता मधुसुदन  सिदार 23 साल विद्युत विभाग में दैवेभो कर्मचारी के रूप में सब स्टेशन सिंघोडा में कार्यरत था। वह 11 जुलाई को सिंघोड़ा सब स्टेशन से चिंवराखुंटा फीडर के कटे जंफर को जोडऩे के लिए गया था।

जंफ र जोडने के लिए भैरव सिंह ने विद्युत ऑपरेटर निलमणी सिदार से परमिट लेकर विद्युत लाईन बंद करने का सूचना दिया। सूचना  के कुछ देर बाद भैरव सिंह जंफर जोडऩे के लिए विद्युत पोल के ऊपर चढ़ा लेकिन आपरेटर निलमणी ने विद्युत लाईन को लापरवाही एवं उपेक्षा  करने के कारण बंद नहीं किया। इससे भैरव सिंह को करंट लगा और वह जमीन पर गिर गया। सूचना पर डायल 112 एवं विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी भैरव सिंह को सरकारी अस्पताल सरायपाली लाए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मर्ग कायम के बाद मामले  की जांच की गई। इस दौरान मौका गवाह ताराचंद बरिहा, रमेश, लोकेश दास वैष्णव से पूछताछ की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news