बलौदा बाजार

30 सितम्बर तक ही मिलेगी नि:शुल्क टीकाकरण की सुविधा
17-Aug-2022 4:50 PM
30 सितम्बर तक ही मिलेगी नि:शुल्क टीकाकरण की सुविधा

बलौदाबाजार,17 अगस्त। कलेक्टर रजत बंसल ने आज जिला अधिकारियों की बैठक लेकर 30 सितम्बर के पूर्व सभी सरकारी अधिकारियों, उनके परिवारों सहित सभी पात्र लोगों को टीका लगवा लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर के बाद मुफ्त में टीका लगने बंद हो जाएंगे। लोगों को पैसे देकर अस्पतालों में टीके लगवाने पड़ेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड के बूस्टर डोज की नि:शुल्क टीकाकरण की सुविधा फिलहाल मुहैया कराई गई है।

कलेक्टर श्री बंसल ने बूस्टर टीकाकरण की धीमी प्रगति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी शत-प्रतिशत टीका लगवाएंगे तो आम जनता में अच्छा संदेश जाएगा और वे भी टीका लगाने के लिए प्रेरित होकर सामने आएंगे। उन्होंने अभियान के बारे में बैठक, वाट्सएप्प गु्रप सहित सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में लोग तैयार होंगे तो उस कार्यालय में शिविर लगाकर टीकाकरण दल भेजे जाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सीएचएमओ को निर्देशित किया है।बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा,महिला बाल विकास,शिक्षा, पंचायत,राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news