दुर्ग

स्वंत्रता दिवस पर नवदृष्टि फाउंडेशन के प्रयास से रक्तदान
17-Aug-2022 5:00 PM
स्वंत्रता दिवस पर नवदृष्टि फाउंडेशन के प्रयास से रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 अगस्त। नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया,कुलवंत भाटिया, रितेश जैन, हरमन दुलाई, राजेश पारख ने  बड़ी सं या में उपस्थित बीएसपी कर्मियों को नेत्रदान व देहदान के महत्व बताए व उनकी भ्रांतियों को दूर करते हुए समाज के हित में नेत्रदान करने के आग्रह किया जिस पर 60  सीओ एंड सीसीडी कर्मियों ने अपने नेत्रदान करने की शपथ ली तीन लोगों अरविंद गुप्ता, ज्योति गुप्ता व प्रशांत कुमार ने अपने देहदान की वसीयत भरी। अंजलि   पटेल ने कार्यक्रम सफल बनाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के मु य अतिथि निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता थे, जिन्होंने इस तरह की एक महान पहल के लिए सीओ एंड सीसीडी की महान टीम के काम की प्रशंसा की। उन्होंने कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों और दोस्तों को 75वें स्वतंत्रता दिवस को अनोखे और शानदार तरीके से मनाने के लिए एक मंच पर लाने के लिए सीजीएम सीओ एंड सीसीडी और टीम को बधाई दी। नवदृष्टि फाउंडेशन के जागरूकता अभियान की तारीफ की इस तरह की एक महान पहल से प्रभावित होकर और टीम सीओ एंड सीसीडी ईडी ;वक्र्सद्ध को प्रोत्साहित करने के लिए  अंजनी कुमार, श्रीमती नीरजा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने क्रमश: रक्त और नेत्रदान किया। ईडी आईध्सी पी एंड ए केके सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और सीएमओ जेएलएनएच एंड आरसी  रवींद्रनाथ  ने पूरे कार्यक्रम के लिए उनकी निगरानी सुनिश्चित की। ईडी  वक्र्स आईएसपीए जो टीम सीओ एंड सीसीडी का भी हिस्सा रहे हैं, ने भी अपनी उपस्थिति से टीम को प्रेरित किया। नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, रितेश जैन,हरमन दुलाई, राजेश पारख ने उपस्थित अथितियों व नेत्रदानियों तथा देहदान की घोषणा करने वालों के प्रति आभार वयक्त किया व कार्यक्रम को सफल बताया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news