महासमुन्द

महासमुंद पालिका पारिषद में प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन
17-Aug-2022 5:05 PM
महासमुंद पालिका पारिषद में प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन

सात विभागों के लिए पांच-पांच पार्षदों के समूहों का सलाहकार समिति सदस्य नियुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 अगस्त।
नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने नगर पालिका के कामकाज संचालन के लिए प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन किया है। इसमें 7 पार्षदों को सभापति बनाया गया है। वहीं नगर पालिका के सात विभागों के लिए पांच-पांच पार्षदों के समूहों का सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 एवं छत्तीसगढ़ नगर पालिका प्रेसिडेंट इन काउंसिल के कामकाज संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियों एवं कार्य नियम 1998 के उप नियम के विहित प्रावधानों के अंतर्गत नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने प्रभारी सदस्य को विभाग आंबटित कर प्रभारी सदस्य नियुक्त किया गया है। वार्ड नंबर 12 के पार्षद डमरूधर मांझी को विधि तथा समान्य प्रशासन विभाग का सभापति बनाया गया है।

इसी प्रकार वार्ड नंबर 29 के पार्षद निखिलकांत साहू आवास, पर्यावरण व लोक निर्माण विभाग, वार्ड नंबर 24 के पार्षद पवन पटेल जल कार्य विभाग, वार्ड 18 के पार्षद अमन चंद्राकर स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग, वार्ड नंबर 6 के पार्षद बबलू हरपाल राजस्व तथा बाजार विभाग, वार्ड नंबर 17 के पार्षद शोभना अजय यादव खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुनर्वास तथा नियोजन विभाग और वार्ड नंबर 14 के पार्षद सरला गोलू मदनकार को शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग का सभापति बनाया गया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की  धारा 71 के तहत परिषद के विभिन्न विभागों के सलाहकार समिति में सदस्यों की नियुक्त किया गया है। विधि तथा समान्य प्रशासन विभाग में डमरूधर मांझी, देवीचंद राठी, राहुल चंद्राकर, कमला बरिहा व निखिलकांत साहू सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गए हैं। ऐसे ही आवास, पर्यावरण व लोक निर्माण विभाग में निखिलकांत साहू, हफीज़ क ुरैशी, मंगेश टांकसाले, बड़े मुन्ना देवार, जगतराम महानंद, जल कार्य विभाग में पवन पटेल, अनिता विजय साव, डमरूधर मांझी, कुमारी बाई देवार, कमला बरिहा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में अमन चंद्राकर, राजेश नेताम, उर्मिला साहू, जसप्रीत प्रीति बादल मक्कड़, राजेंद्र चंद्राकर, राजस्व विभाग में सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news