सरगुजा

माँ आद्य लक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा की तैयारी जोरों पर
17-Aug-2022 9:06 PM
माँ आद्य लक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा की तैयारी जोरों पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 अगस्त।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित माँ आद्य लक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा के स्वागत की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। विगत 15 अगस्त को प्रदेश एवं संभाग के पदाधिकारियों द्वारा लखनपुर, बिश्रामपुर, एवं सूरजपुर में बैठकों का आयोजन कर रथ यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही रथ यात्रा के उद्देश्यों को भी बताया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रोहा धाम(हिसार) में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा माँ आद्य लक्ष्मी जी का विशाल मन्दिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी लंबाई चौड़ाई, एवं ऊंचाई 108 फीट होगी तथा माँ आद्य लक्ष्मी जी का सिंहासन 108 किलो चांदी का होगा।

सम्मेलन के पदाधिकारियों ने बताया कि रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक मंदिर का प्रचार प्रसार करना एवं सर्व समाज में एकता एवं समरसता का भाव प्रवाहित करना है। सरगुजा संभाग में रथ यात्रा के स्वागत के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों से माता लक्ष्मी के रथ का स्वागत बढ़-चढ़ कर करना चाहिए।

बैठकों में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के मुख्य संरक्षक चरण सिंह अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रंजु अग्रवाल, संभागीय रथ यात्रा संयोजक प्रमोद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विकास अग्रवाल सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news