सरगुजा

किसान को मिला पौने 2 करोड़ बकाया का नोटिस
17-Aug-2022 9:08 PM
किसान को मिला पौने 2 करोड़ बकाया का नोटिस

परिवार सदमे में, तहसीलदार ने कहा लिपिकीय त्रुटि हुई है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 17 अगस्त।
जिला मुख्यालय निवासी किसान गणेश शंकर मिश्रा को तहसील कार्यालय से 1 करोड़ 81 लाख रुपए बकाया चुकाने को नोटिस दिया गया है। नोटिस मिलने के बाद बकाया की राशि देखकर परिजनों के होश उड़ गए हैं। वहीं तहसीलदार जशपुर विकास जिंदल का कहना है कि लिपिकीय त्रुटि की वजह से इतनी राशि का आंकड़ा आया था। त्रुटि सुधार कर लिया गया है। बकाया राशि 1 लाख 81 हजार रुपए है।

प्रार्थी किसान नेता का कहना है कि मैंने कभी किसी बैंक से इतना ऋण लिया ही नहीं है कि उसका बकाया 1 करोड़ 81 लाख रुपए पहुंच जाए। जशपुर तहसीलदार विकास जिंदल के हस्ताक्षर से 2 जुलाई को गणेश शंकर मिश्रा के पास नोटिस तामिल कराई गई है। गणेश शंकर मिश्रा का कहना है कि नोटिस में बकाया राशि 1 करोड़ 81 लाख देखकर वे बीमार पड़ गए और इलाज के लिए उन्हें तत्काल रांची जाना पड़ा।

लिपिकीय त्रुटि थी
इस मामले के संबंध में तहसीलदार विकास जिंदल ने बताया कि बकाया राशि 1 करोड़ 81 लाख नहीं है। लिपिकीय त्रुटि की वजह से इतना रकम आया है। वास्तविक बकाया 1 लाख 81 हजार रुपए है। त्रुटि सुधार कर नया नोटिस उन्हें भेज दिया गया है। बैंक से ऋण बकाया की जानकारी हमें दी गई थी, जिसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news