कोण्डागांव

सीआरपीएफ जवानों ने मनायी आजादी की 75वीं वर्षगांठ
17-Aug-2022 9:34 PM
सीआरपीएफ जवानों ने मनायी आजादी की 75वीं वर्षगांठ

कोण्डागांव, 17 अगस्त। सीआरपीएफ 188वी बटालियन ने चिखलपुटी मुख्यालय प्रांगण में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर कमांडेंट भवेश चौधरी ने क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया। यहां कमांडेंट ने सभी जवानों और उनके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।  कमांडेंट ने कहा कि, इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने सभी अर्धसैनिक बलों में सबसे ज्यादा सीआरपीएफ के बहादुर अधिकारियों और जवानों को कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, पीपीएमजी व पीएमजी पदकों से नवाजा गया।

सीआरपीएफ कमांडेंट भवेश चौधरी ने सभी पदक प्राप्त अधिकारियों तथा जवानों का नाम पढक़र सुनाया। उनके अदम्य साहस और शौर्य की प्रशंसा की गई। अपने संबोधन में उन्होंने देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ कर्मियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों के सफल संचालन और माओवाद से प्रभावितक्षेत्रो मे नक्सलियों से लोहा लेने के लिए वीरता पदक का सम्मान मिला है। भारत को स्वतंर्तता प्राप्त कराने में अनेक क्रांतिकारियों, समाज सेवकों ने अपना बलिदान दिया है। इससे अखण्ड भारत का आज हम 75वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहे हैं। हम उन सभी सपूतों की शहादत को नमन करते है, जिन्होंने संविधानको अक्षुण्ण रखने में, अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ ही साथ आंतरिक सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संशोधन के उपरांत गार्ड और उपस्थित सभी जवानों को कमांडेंट, द्वितीय कमान अधिकारी एसए रोजन जिमिक, उप कमांडेंट अभिजीत काले, कमल सिंह मीना ने मिठाई का वितरण किया। इस वाहिनी के सभी कैम्प, जोबा, विश्रामपुरी, केशकाल, दादरगढ़ और पुसपालघाट में स्वतंत्रता दिवस अवसर पर ध्वजारोहण और जवानों को मिठाई वितरण का कार्यक्रम किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news