कोण्डागांव

कलेक्टर ने माकड़ी के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
17-Aug-2022 9:43 PM
कलेक्टर ने माकड़ी के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

कोण्डागांव, 17 अगस्त। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का 16 अगस्त को निरीक्षण किया। जिला में लगातार हो रही वर्षा से कई नदी नालों में जल स्तर बढऩे पर लोगों की सुरक्षा के लिए माकड़ी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

 इस दौरान कलेक्टर ने विकासखण्ड माकड़ी को बेलगांव, कलीबेड़ा, बाढग़ांव को जोडऩे वाले मार्गों में नारंगी नदी और बल्लारी नाले के जल स्तर के बढ़ जाने से यातायात व्यवस्था के बाधित होने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होने नोडल अधिकारी बाढ़ आपदा नियंत्रण संयुक्त कलेक्टर डीडी मण्डावी, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर से की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए जल के भराव की स्थिति तक नगर सेना एवं पुलिस बल को इन क्षेत्रों में तैनात कर बेरेगेटिंग के माध्यम से यातायात रोक कर लोगों को सुरक्षित करने को कहा। इसके अलावा उन्होने भविष्य में बाढ़ की स्थिति को रोकने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करने को कहा।

उन्होंने एसडीआरएफ के क्विक रिस्पॉस दल को किसी भी अप्रिय स्थिति होने पर तुरंत कार्रवाई के लिए अलर्ट रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर तहसीलदार हार्दिक श्रीवास्तव सहित पुलिस के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news