रायपुर

गुजराती ब्रह्म समाज के शिविर में ज्यादा शुगर के मरीज मिले
18-Aug-2022 9:24 AM
गुजराती ब्रह्म समाज के शिविर में ज्यादा शुगर के मरीज मिले

रायपुर, 18 अगस्त। श्री गुजराती ब्रह्म समाज द्वारा रविवार को स्वतंत्रता के 75 वे वर्ष अमृत महोत्सव के  उपलक्ष्य में समाज के सभी वर्ग के सदस्यों के लिये वृहद्  स्तर पर स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इसमें  ईएनटी डॉक्टर अजित आनंद डेगवेकर, कार्डियो डॉक्टर भरत अग्रवाल एवं निखिल मोतिरमानी, डेंटिस्ट डॉक्टर मानस व्यास, डॉक्टर भाविन पुरोहित और डॉक्टर जितेंद्र सराफ़, ,छतीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर  अभिषेक मेहरा, मधुमेह में डॉक्टर मनोज अग्रवाल, अर्थों में डॉक्टर पंकज धाबलिया एवं अभिषेक सचदेव, उपलब्ध थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात डॉक्टर संदीप दवे, विशेष अतिथि रायपुर उत्तर विधायक  कुलदीप जुनेजा  छत्तीसगढ़ कैट के अध्यक्ष एवं पूजनीय शहीद भगत सिंह के भतीजे किरनजीत सिंह संधू थे. शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 4 बजे तक चला, जिसमें    सबसे ज़्यादा मरीज़ शुगर के रहे। दंत चिकित्सक डॉक्टर जितेन्द्र सराफ़ और  नेत्र चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक मेहरा पूरी मशीन के साथ उपलब्ध थे।विधायक कुलदीप जुनेजा ने मधुमेह, दंत, नेत्र एवं हृदय से सम्बंधित जांच कराई। समाज की तरफ़ से  नीरज पुरोहित,  मनीष पंड्या,  दीपक व्यास , जयंत जोशी  एवं राकेश जोशी समन्वयक थे, सभी डॉक्टर को ब्रह्म समाज की तरफ़ से प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया, एवं  नीरज पुरोहित ने आभार प्रदर्शन किया।शिविर में छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ़ कामर्स की तरफ़ से कार्यकारी अध्यक्ष  राम मंधान के द्वारा कोविड बूस्टर डोज़ देने की व्यवस्था भी की गई थी जिसमें लगभग 67 नागरिकों ने बूस्टर डोज़ ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news